img-fluid

अजब एमपी गजब मामला : लोन चुकाने सरपंच ने अपनी पंचायत को ही लीज पर दे दिया

May 21, 2025

गुना। मध्य प्रदेश के गुना (Guna MP) में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक महिला सरपंच ने 20 लाख रुपये का कर्ज (Loan) चुकाने के लिए अपनी पंचायत को ही लीज पर दे दिया। शर्त थी कि वह व्यक्ति सरपंच का कर्ज चुकाएगा। इसके बाद, इस पंचायत को एक नोटरीकृत हलफनामे के जरिए किसी तीसरे व्यक्ति को ‘सौंप’ दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन ने सरपंच लक्ष्मी बाई को बर्खास्त कर दिया है।

हर पंचायत को अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए बजट मिलता है और सरपंच के पास ही पैसों का नियंत्रण होता है। अधिकारियों ने बताया कि गुना के बाहरी इलाके में,भोपाल से लगभग 220 किलोमीटर दूर,करोद पंचायत के लिए यह अजीबोगरीब नोटरीकृत समझौता 2022 में किया गया था। गुना के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट की जांच के बाद,जिला पंचायत अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रणवीर सिंह कुशवाह नाम के एक स्थानीय निवासी के खिलाफ FIR दर्ज की है,जिसने कथित तौर पर सरपंच का कर्ज चुकाने का आश्वासन देकर पंचायत अपने कब्जे में ली थी और फिर इसे किसी तीसरे व्यक्ति को ‘सौंप’ दिया था।



शिकायत मिलने के बाद विस्तृत जांच की गई,जिसके बाद सरपंच और उनके साथ इस सौदे में शामिल व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की गई। गुना जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक दुबे ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। चूंकि पंचायत चुनाव 2022 में हुए थे,ऐसी अटकलें थीं कि लक्ष्मी बाई ने चुनाव लड़ने के लिए कर्ज लिया था,लेकिन FIR में इसका जिक्र नहीं है। सरपंच के पति,शंकर सिंह ने आरोपों से इनकार करते हुए फोन पर TOI को बताया,”हमने किसी से कोई पैसा नहीं लिया है। लक्ष्मी बाई को पद से हटा दिया गया है।”

कॉपी में कहा गया है कि रणवीर ने सरपंच के साथ 100 रुपये के स्टांप पेपर पर एक हलफनामे के जरिए सौदा किया था,जिसे नोटरीकृत किया गया था। FIR में कहा गया है,”फोटोकॉपी की जांच से यह स्पष्ट होता है कि ग्राम पंचायत के कार्यों को संचालित करने के लिए सरपंच लक्ष्मी बाई और रणवीर के बीच एक समझौता हुआ था”,हालांकि, FIR में यह नहीं बताया गया है कि ‘टीएस लागत’ क्या है।

Share:

  • 1.7 अरब डॉलर का गैस विवाद मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने HC के फैसले के खिलाफ SC में की अपील

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited.- RIL) और उसके विदेशी पार्टनर्स ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court.) के उस फैसले के खिलाफ अपील की है, जिसने सरकार के ₹1.7 अरब डॉलर (करीब 14,000 करोड़ रुपये) के दावे वाले मामले में उनके पक्ष में दिए गए मध्यस्थता (आर्बिट्रेशन) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved