
बेंगलुरु. कन्नड़ (Kannada) फिल्म अभिनेत्री रान्या राव (Ranya Rao) से संबंधित गोल्ड तस्करी (Gold smuggling) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) मामले में ईडी (ED) ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी की टीम कर्नाटक (Karnataka) के गृहमंत्री (Home Minister) परमेश्वर (Parameshwar’s) से जुड़े हॉस्पिटल की तलाशी ली गई है. जांच के दौरान ईडी को रान्या राव और एचएम जी परमेश्वर से जुड़े सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के बीच पैसों के लेन-देन का पता चला है. ईडी की टीम हॉस्पिटल के फाइनेंशियल रिकॉर्ड की जांच कर रहा है. जी परमेश्वर रान्या राव गोल्ड तस्करी मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं.
जमानत लेकिन रिहाई नहीं…
हाल ही में गोल्ड स्मगलिंग केस में मुख्य आरोपी रान्या राव और सह आरोपी तरुण कोंडारू राजू को स्पेशल कोर्ट (आर्थिक अपराध) से जमानत मिल गई है. जस्टिस विश्वनाथ सी. गौदर ने अपने आदेश में दोनों को जमानत देते हुए दो शर्तें भी लगाई हैं. इसके मुताबिक, दोनों देश नहीं छोड़ सकते और दोबारा ऐसा अपराध नहीं कर सकते. इन शर्तों के उल्लंघन पर जमानत रद्द किए जाने की बात कही गई है.
हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी रान्या राव को अभी तक रिहा नहीं किया गया है. उनके खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत केस दर्ज है. ऐसे में जब तक उसे इस मामले में जमानत नहीं मिल जाती, तब तक जेल से रिहा नहीं किया जाएगा. डीआरआई के अधिकारी अभी तक अदालत में उसके खिलाफ आरोप पत्र पेश नहीं कर पाए हैं, जो जमानत की वजह है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved