
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के चंदोला इलाके में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण आज दूसरे दिन भी जारी है। इस अभियान में प्रशासन की तरफ से बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों को हटाया जा रहा है। बता दें कि यह अभियान कुल 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर कई बुलडोजर और 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि चंदोला इलाके में अभियान का दूसरा चरण कल से शुरू हुआ है। इसके बाद अब तक 99.9 प्रतिशत तोड़फोड़ का काम पूरा हो चुका है। अब कुछ धार्मिक ढांचे हटाए जा रहे हैं। जेसीपी ने जनता से अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की। साथ ही प्रशासन पूरी पारदर्शिता और कानून के दायरे में रहकर काम कर रहा है।
इसके साथ ही मामले प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्वक चल रही है। साथ ही प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की गई है। इस अभियान का उद्देश्य शहर की सरकारी जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उसका उचित उपयोग सुनिश्चित करना है।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved