img-fluid

बलूचिस्तान में आत्मघाती हमलावर ने स्कूल बस को बनाया निशाना, 4 बच्चों की मौत समेत 38 घायल

May 21, 2025

बलूचिस्तान: पाकिस्तान में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस बार आतंकियों ने स्कूल बस को निशाना बनाया है. बलूचिस्तान के खुजदार में हुए हमले में चार बच्चों की मौत हो गई है, जबकि 38 अन्य घायल हुए हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एक आत्मघाती कार बम हमलावर ने एक स्कूल बस को टारगेट किया है.

जानकारी के मुताबिक स्कूल बस जीरो पॉइंट के करीब थी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को क्वेटा और कराची के अस्पतालों के लिए भेजा गया है. पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, ”बच्चों को निशाना बनाने वाले हमलावरों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ा जाएगा.”


पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें मोहसिन नकवी ने हमले में मारे गए बच्चों के परिवारों के प्रति संदेवना जाहिर करते हुए कहा, ”दुश्मनों ने मासूम बच्चों को शिकार बनाया है. यह हमला देश में अस्थिरता पैदा करने की घिनौनी साजिश है. देश की एकता से हर साजिश नाकाम हो जाएगी.”

पाकिस्तान में बलूचिस्तान को लेकर काफी तनाव चल रहा है. वह पाकिस्तान से अलग होकर अलग देश बनना चाहता है. बलूचिस्तान में काफी वक्त से अलगाववादी गतिविधियां चल रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान बलूचिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी सेना को निशाना भी बनाया था.

Share:

  • 'राहुल-सोनिया पर बनता है केस, नेशनल हेराल्ड से की 142 करोड़ की कमाई'; ED ने कोर्ट में पेश की दलील

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की सुनवाई नई दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट केस में चल रही है. ईडी ने अदालत में चौंकाने वाला दावा किया है. उसने कोर्ट के सामने दलील पेश करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved