img-fluid

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

May 21, 2025


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को (To former Prime Minister Rajiv Gandhi) उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर (On his 34th Death Anniversary) श्रद्धांजलि अर्पित की (Paid Tribute) ।


कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीर भूमि पर स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज हम राजीव गांधी के दूरदर्शी नेतृत्व को याद करते हैं, जिन्होंने भारत को आईटी क्रांति की ओर अग्रसर किया, युवाओं को सशक्त बनाया और सामाजिक न्याय तथा जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए पंचायती राज की स्थापना की। देश के लिए खुद को समर्पित करने वाले और अपने जीवन का बलिदान देने वाले राजीव की दूरदृष्टि आज भी हमारे मार्ग का मार्गदर्शन करती है।”

पूर्व पीएम राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “इस परिवार ने हमें देश के लिए खून बहाने की जो प्रेरणा दी है, वह अमूल्य है। ऐसा लगता है कि देश का दुर्भाग्य है कि इतनी कम उम्र में राजीव गांधी को खो दिया। अगर वह आज हमारे बीच होते तो इस देश का इतिहास बहुत अलग और बेहतर होता।”

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर कहा, “हर बार जब हम राजीव गांधी की यादों को सम्मान देने के लिए यहां आते हैं, तो हमें गांधी परिवार द्वारा इस देश के लिए दिए गए अपार बलिदानों की याद आती है, चाहे वह इंदिरा गांधी हों या राजीव गांधी। आज जब राहुल गांधी अपने पिता की समाधि पर पुष्प अर्पित कर रहे थे तो मैं उनकी भावनाओं को महसूस कर पा रहा था। जिस पिता ने इतनी बड़ी कुर्बानी दी है, उनका बेटा इस देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। मैं आज राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और दुआ करता हूं कि आने वाले वक्त में देश राजीव गांधी के विजन के साथ आगे बढ़े। मुझे उम्मीद है कि इस विजन को राहुल गांधी ही आगे लेकर बढ़ा सकते हैं।”

Share:

  • पापा आपके अधूरे सपनों को मैं पूरा करके रहूंगा - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

    Wed May 21 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि पापा मैं आपके अधूरे सपनों को पूरा करके रहूंगा (Papa, I will fulfill your unfulfilled dreams) । देश के पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने पिता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved