img-fluid

मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि…ज्योति मल्होत्रा के पिता ने सरकार से कर दी ये बड़ी मांग

May 21, 2025

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) के पिता ने सरकार से बड़ी मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार में वकील उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि ज्योति की डायरी पुलिस वाले ले गए हैं. पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ज्योति उस डायरी में क्या लिखती थी. ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा, “ज्योति को पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा है. कल कोर्ट में पेश करेंगे. मेरे पास इतना पैसा नहीं है कि मैं वकील कर सकूं. सरकार से मांग करता हूं कि हमें वकील उपलब्ध कराए.”

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में ज्योति के पिता ने कहा, “मुझे ये नहीं पता कि किस चीज का शक है. ये मुझे नहीं बताया गया. मैं सरकारी वकील लेना चाहता हूं. मैं तो गरीब हूं. सरकार वकील दे तो बहुत मेहरबानी होगी. फोन वगैरह (ज्योति के) सारे पुलिस के पास हैं.” ज्योति डायरी में क्या लिखती थी इस पर हरीश मल्होत्रा ने कहा, “वो तो एक पर्ची में दवाइयों को लिखकर गई थी. वो मेरे बड़े भाई पप्पू की दवाइयां थीं. एक डायरी तो पुलिस वाले ले तो गए हैं, पता नहीं उसमें क्या लिख रहा था.”


पिता ने ज्योति के बारे में बताया कि वो कभी कहीं जाने के एक ही दिन बाद आ जाती थी. नहीं तो तीन चार दिनों में आ जाया करती थी. उन्होंने कहा, “दिल्ली जा रही हूं मैं, ये कहकर जाती थी. मेरे पास छोटा फोन है, मैं नहीं देखता (वीडियोज).” ज्योति पर लगे आरोपों पर पिता ने कहा, “अब मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं.” क्या आप कल अदालत जाएंगे, इस सवाल पर के जवाब में कहा कि मैं तो बीमार हूं. मुझसे चला नहीं जाता. न कोई मेरा रिश्तेदार है, न कोई मेरा पड़ोसी है. तीन चार दिनों से तबीयत खराब है.

Share:

  • इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, निगम के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

    Wed May 21 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) में लोकायुक्त (Lokayukta) ने नगर निगम (Municipal council0 के एक अधिकारी को रिश्वत मांगते रंगेहाथों पकड़ा है। भरत सिंगोलिया की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। भरत सिंगोलिया ने शिकायत में बताया कि वह लाला रामनगर में रहता है और वर्ष 2008 से जुलाई 2024 तक नगर निगम इंदौर के जोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved