img-fluid

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का कहर, तूफान-ओले से पेड़-होर्डिंग गिरे, लगा लंबा जाम

May 22, 2025

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) समेत उत्तर भारत (North India) के कई राज्यों में बुधवार रात मौसम ने अचानक करवट ले ली है. भयंकर बारिश (Heavy rain) और तूफान (Storm) से जनजीवन प्रभावित हो गया. कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है, कई जगहों पर ट्रैफिक बाधित होने से लंबा जाम लगा रहा. तूफान के चलते पेड़, होर्डिंग्स और बोर्ड गिरने की खबरें आईं. दिल्ली के सफदरजंग में 79 KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. गाजियाबाद में तेज आंधी के बाद बारिश हुई. जबकि कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई. बागपत में भी तेज आंधी और बारिश के साथ ओले गिरे. वहीं, चंडीगढ़ में तूफान के चलते सेक्टर-22 में कई पेड़ गिर गए.


इसके साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में तेज आंधी के चलते स्कूल की दीवार गिर गई. दीवार के नीचे खड़ी कई कार क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं, एक पेड़ भी सड़क पर आ गिरा, राहत बचाव कार्य में प्रशासन जुट गया है. पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार, भजनपुरा और गोकलपुरी जैसे इलाकों में तेज धूलभरी आंधी चली. अचानक उठे धूल के गुबार से विजिबिलिटी कम हो गई. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज आंधी चली, कई जगहों से पेड़ गिरने की खबरें हैं, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ और बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई.

दिल्ली में आंधी-तूफान के कारण तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक तामपान 37 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ने पूरे दिल्ली-NCR क्षेत्र को प्रभावित किया. पालम में 72 KM प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही तेज हवाओं से कई इलाकों में पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हो गई. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के (टर्मिनल-3) पर धूलभरी आंधी चली. इसके बाद तेज बारिश भी हुई.

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
भयंकर तूफान और बारिश के बाद इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर फ्लाइट्स के संचालन पर असर पड़ सकता है. इस संबंध में दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने रात एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि खराब मौसम के कारण फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती हैं. एयरपोर्ट पर जमीनी टीमें स्थिति को सामान्य बनाए रखने में जुटी हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी एयरलाइन से संपर्क कर फ्लाइट की अपडेट जानकारी लें. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपनी उड़ान का स्टेटस फोन कॉल, SMS या एयरलाइन की वेबसाइट के माध्यम से जरूर चेक करें. मौसम की स्थिति को देखते हुए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करें. यदि संभव हो तो वैकल्पिक यात्रा योजनाएं तैयार रखें.

भयंकर तूफान से दिल्ली मेट्रो की सेवाएं प्रभावित
दिल्ली में अचानक आई तेज आंधी के कारण दिल्ली मेट्रो (DMRC) की सेवाओं पर असर पड़ा है. कुछ रूटों पर ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (OHE) को नुकसान पहुंचा है. संभवतः कुछ बाहरी वस्तुएं भी ट्रैक पर गिरीं, जिससे मेट्रो की सेवाएं बाधित हुई हैं.

– रेड लाइन पर शाहिद नगर स्टेशन के पास
– येलो लाइन पर जहांगीरपुरी स्टेशन के पास
– पिंक लाइन पर निजामुद्दीन स्टेशन के पास

DMRC का बयान
DMRC ने कहा कि तेज हवाओं के कारण कुछ स्थानों पर ओएचई लाइन या अन्य बाहरी वस्तुएं ट्रैक पर गिर गई हैं. इन हिस्सों में मेट्रो सेवाएं नियंत्रित रूप से चलाई जा रही हैं. हमारी टीमें मौके पर मौजूद हैं और जल्द से जल्द ट्रैक क्लियर और OHE लाइन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.DMRC ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा से पहले DMRC के आधिकारिक सोशल मीडिया या ऐप से स्थिति की जानकारी लें. प्रभावित सेक्शनों पर वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था करें. मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त समय लेकर पहुंचे.

दिल्ली-NCR और पश्चिमी यूपी में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले 2 घंटों के भीतर तेज धूल भरी आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है. इस दौरान 50 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

इन इलाकों में तेज आंधी और ओलावृष्टि का खतरा:

– हरियाणा के पलवल, औरंगाबाद, होडल

– उत्तर प्रदेश के जट्टारी, खैर, अलीगढ़, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस और मथुरा

इन जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार
एनसीआर (बल्लभगढ़), अमरोहा, रामपुर, संभल, बिलारी, मीलक, चंदौसी, जहांगीराबाद, अनूपशहर, बहजोई, बरेली, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, डिबाई, नरोरा, गभाना, सहसवान, अतरौली, बदायूं, कासगंज, सिकंदराराव, गंजडुंडवारा, जलेसर, एटा, सादाबाद, टूंडला, मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद जैसे क्षेत्रों में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ गरज-चमक और बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली-NCR और वेस्ट यूपी में बारिश का अनुमान
लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद के साथ-साथ सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, कित्थौर, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलावठी, स्याना, सिकंदराबाद और बुलंदशहर में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अलर्ट के बाद कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. इससे यमुनोत्री और बड़कोट (उत्तरकाशी) के साथ ही बिरोंखल (पौड़ी जिला) के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है. यमुनोत्री और बड़कोट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ा और कई जगहों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया. पौड़ी जिले के बिरोंखाल क्षेत्र में भी मूसलाधार बारिश से ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित हुआ. देहरादून शहर और आसपास के इलाकों में बारिश दर्ज की गई.

Share:

  • दिल्ली में ISI स्लीपर सेल का नेटवर्क ध्वस्त, पहलगाम अटैक से पहले रची थी बड़े आतंकी हमले की साजिश

    Thu May 22 , 2025
    नई दिल्‍ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) से पहले पाकिस्तान(Pakistan) की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी. सेंट्रल जांच एजेंसियों ने दिल्ली में आईएसआई के स्लीपर सेल नेटवर्क को बेनकाब करते हुए बीते महीनों एक नेपाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved