img-fluid

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में लगातार दूसरे दिन सेना का ऑपरेशन जारी, जंगलों में छिपे आतंकियों को तलाश रहे जवान

May 23, 2025

जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी, इस दौरान 2 आतंकी ढेर हुए थे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक सैन्यकर्मी संदीप पांडुरंग मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. गुरुवार को जम्मू में शहीद हुए सेना के जवान को श्रद्धांजलि दी गई. 2 अन्य घायल सेना के जवानों का सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है. कई आतंकी अभी भी फरार चल रहे हैं. सेना ऑपरेशन अभी भी जारी है.


सूत्रों के मुताबिक, चटरू के जंगल में 3 से 4 आतंकवादी छिपे हुए हैं. सेना के पैरा कमांडो, जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) और CRPF की टीमें तलाशी अभियान चला रही हैं. आतंकवादी अब दो समूहों में बंट गए हैं. चटरू के सिंहपोरा और बेगपोरा गांवों में तलाशी जारी है. दोनों गांव सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर हैं.

13 अप्रैल को शोपियां के जिनपाथर केलर इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी भी मारे गए. मारे गए तीनों आतंकवादियों में से दो की पहचान शोपियां के निवासी शाहिद कुट्टे और अदनान शफी के रूप में हुई. ये ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के बाद दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में सुरक्षा प्रयासों में तेज़ी के बीच किए गए हैं. आतंकवाद पर बड़ी कार्रवाई के तहत, अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से जुड़ी संपत्तियों को ध्वस्त करना भी शुरू कर दिया है.

Share:

  • हेरा फेरी 3 में पंकज त्रिपाठी बनेंगे बाबूराव! एक्टर ने कर दिया खुलासा

    Fri May 23 , 2025
    डेस्क: ‘हेरा फेरी 3’ में से जब से बाबु भईया यानी परेस रावल के एक्जिट होने की खबर सामने आई है, तभी से लोग इस फिल्म को लेकर काफी निराश हैं. 25 साल पहले इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फिल्म के कैरेक्टर लोगों के दिलों में बस गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved