img-fluid

जर्मनी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का किया समर्थन, कहा- हर देश को आत्मरक्षा का पूरा हक

May 24, 2025

नई दिल्ली. पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terrorist attacks) के बाद भारत (India) के जवाबी रुख को जर्मनी (Germany) का मजबूत समर्थन मिला है. जर्मनी के विदेश मंत्री जोहान वेडफुल (Johann Wadephul) ने आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है.



वेडफुल ने कहा कि हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से स्तब्ध हैं. भारत को निश्चित रूप से आतंकवाद के खिलाफ अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. हालांकि ये भी एक फैक्ट है कि अब युद्धविराम लागू हो गया है, जिसकी हम बहुत सराहना करते हैं. उन्होंने सीज़फायर को बनाए रखने और आपसी बातचीत से समाधान निकालने पर जोर दिया.

जर्मन के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच आतंकवाद विरोधी सहयोग पर नियमित बातचीत होती रही है और आने वाले समय में इसे और मजबूत किया जाएगा.

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों तीन देशों के यूरोपीय दौरे पर हैं, उन्होंने बर्लिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो टूक कहा कि भारत का आतंकवाद के प्रति रवैया एकदम स्पष्ट है. भारत आतंकवाद को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. भारत कभी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा. जयशंकर ने स्पष्ट किया कि भारत पाकिस्तान के साथ केवल द्विपक्षीय माध्यमों से ही बातचीत करेगा. किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता या दबाव को स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरफ कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.

जर्मनी का समर्थन भारत के लिए अहम
जयशंकर ने जर्मनी के समर्थन का स्वागत किया और कहा कि हम इस बात की सराहना करते हैं कि जर्मनी ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को समझा है. हर देश को आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करने का अधिकार है यह साझेदारी और परस्पर विश्वास का संकेत है.

सीमा पार आतंकी घटना को एक्ट ऑफ वॉर मानेगा भारत
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, इसमें 26 पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया था, इसके बाद भारत ने पलटवार किया. भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. ये कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई और इसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब से किसी भी सीमा पार आतंकवादी घटना को भारत, युद्ध की कार्रवाई मानेगा.

Share:

  • इन स्टार्स ने जल्द फिल्मों से कर लिया तौबा, एक ने 6 मूवीज के बाद छोड़ी इंडस्ट्री और आज है करोड़पति

    Sat May 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । आज हम आपको उन एक्टर्स (Actors)के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने जल्द फिल्मों(Films) से दूरी बना ली। इस लिस्ट में कुछ स्टार किड्स(Star Kids) भी शामिल हैं। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौनसे स्टार्स शामिल हैं और कितने साल उन्होंने काम किया। बॉलीवुड एक्टर्स बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved