
इंदौर । ट्रैफिक विभाग (Traffic Department) द्वारा शहर (Indore) के व्यस्ततम चौराहों (busiest intersections) के साथ-साथ बायपास (Bypass) व रिंग रोड (ring road) के साथ रांग साइड से आ रहे दोपहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है। राजीव गांधी चौराहे पर टीम ने एक ट्रक दो नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को गुमराह करता पकड़ा। ट्रक के आगे के हिस्से पर इंदौर की एमपी09 के नंबर दर्ज थे, वहीं पीछे के हिस्से में यूपी का नंबर दर्ज किया गया था। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रक जब्त किया। ओवरस्पीडिंग के साथ-साथ नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को भी पहली बार पर दंड की तर्ज पर समझाइश दी जा रही है। नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, हूटर, मोडिफाइड साइलेंसर, रांग साइड वाहन चलाने आदि नियमों का उल्लंघन करने पर 23,235 के चालान काटे जा चुके हैं।
पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) अरविंद तिवारी ने ट्रेनिंग से लौटते ही एक बार फिर यातायात व्यवस्थित करने की बागडोर संभाल ली है। उन्होंने जागरूकता अभियान के साथ-साथ चालानी कार्रवाई में भी तेजी लाते हुए चौराहों पर सघन जांच अभियान शुरू कराया है। इसी कार्रवाई के दौरान कल राजीव गांधी चौराहे पर दो नंबर प्लेट लगाकर चल रहे ट्रक को पकड़ा गया। उक्त मामले की जांच की जा रही है। चालानी कार्रवाई के दौरान कल दोपहिया वाहनों पर पुलिस ने रांग साइड आने पर कार्रवाई की तो उनके नंबरों पर 19 आईटीएमएस चालान पाए गए। इस मुहिम के दौरान अभी तक बिना नंबर या स्टाइलिश नंबर प्लेट पर 6082, मोडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले 223, अनधिकृत हूटर 50, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 1343, तीन सवारी बैठाने वाले 735, रेड लाइट का उल्लंघन करने वाले 3225, ब्लैक फिल्म 1150, शराब पीकर वाहन चलाने पर 69, वाहनों में इमरजेंसी लाइट के अनधिकृत उपयोग पर 12 वाहनों, अन्य धाराओं में 10,346, कुल 23235 चालान नियमों का उल्लंघन करने पर बनाए गए।
चौराहों पर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान
27 मार्च से अब तक हजारों राहगीरों को समझाइश दी जा चुकी है, वहीं हजारों चालानी कारवाई की गई है। नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूल, चॉकलेट देकर सराहना की जा रही है। एयर होस्टेस व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सडक़ों पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोषकुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनोजकुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। यातायात पुलिस द्वारा चौराहों पर माइक से अनाउंसमेंट कर वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन में सहयोग की अपील भी की जा रही है। अभियान के दौरान यातायात प्रबंधन मित्रों द्वारा चौराहों पर सेवा दी जा रही है। कई वाहन चालक जिम्मेदारीपूर्वक इस अभियान में सहयोग देते हुए नियमों का पालन भी करने लगे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved