
नई दिल्ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu) के डिंडीगुल जिले (Dindigul district) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक प्राइवेट बस (Private Bus) जब पुदुकोट्टई की तरफ जा रही थी, तभी बस ड्राइवर (bus driver) को चलती बस में अचानक दिल का दौरा (Heart attack) पड़ा। देखते ही देखते वह सीट से नीचे गिर पड़ा और बस बेलगाम हो गई। लेकिन इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो, कंडक्टर ने कमाल की सूझबूझ दिखाते हुए खुद ही ब्रेक दबाकर बस को रोक दिया।
घटना शनिवार की बताई जा रही है। बस में उस समय करीब 30 से 40 मुसाफिर सवार थे। ड्राइवर प्रभु नामक एक युवा था जो कन्नकपट्टी इलाके को पार करते समय सीने में तेज दर्द की शिकायत करता है। उसने यह बात तुरंत कंडक्टर को भी बताई थी। लेकिन कुछ ही मिनटों में, किसी को कुछ समझ में आता, इससे पहले ही वह सीट से लुढ़क कर गिर गया।
ड्राइवर के गिरते ही मच गई चीख-पुकार
जैसे ही कंडक्टर ने ड्राइवर को गिरते देखा, वह तुरंत बस के अगले हिस्से में कूद पड़ा और इमरजेंसी ब्रेक खींचकर बस को रोक दिया। बस में चीख-पुकार मच चुकी थी, लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे, लेकिन कंडक्टर की हिम्मत और तुरंत प्रतिक्रिया ने एक बड़ा हादसा टाल दिया। ड्राइवर प्रभु को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर एक अप्राकृतिक मृत्यु का केस दर्ज किया है और कहा है कि कंडक्टर व सभी यात्रियों से पूछताछ की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved