img-fluid

4 करोड़ का भुगतान बकाया, कंपनी ने बंद की 37 सिटी बसें

May 25, 2025

  • 80 कर्मचारी बेरोजगारी की कगार पर, 3 रूट्स पर हजारों यात्री हो रहे परेशान

इंदौर। शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली सिटी बसों का एक बेड़ा पिछले तीन दिनों से बंद पड़ा है। तीन प्रमुख मार्गों पर चलने वाली 37 बसों को ऑपरेटर कंपनी ने करीब 4 करोड़ का भुगतान ना मिलने के कारण बंद कर दिया है। बसों के बंद होने के कारण इन मार्गों के हजारों यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इन बसों से जुड़े 80 कर्मचारी भी बेरोजगारी की कगार पर हैं।

मामला अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड की ऑपरेटर कंपनी प्रसन्ना परपल से जुड़ा है। कंपनी 37 बसों का संचालन करती है। ये बसें तेजाजी नगर से राजबाड़ा और छोटा बांगड़दा के साथ महूनाका से अरबिंदो हॉस्पिटल के बीच चलती है। कंपनी का लंबे समय से भुगतान बकाया चल रहा है, जो बढ़ते हुए करीब 4 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है।


बसों के संचालन का खर्च कंपनी को उठाना पड़ता है। बड़ी राशि बकाया हो जाने और लगातार खर्च के चलते कंपनी ने तीन दिन पहले बसों का संचालन पूरी तरह बंद करते हुए बसों को डिपो में खड़ा कर दिया है। कर्मचारियों को कह दिया है कि जब भुगतान मिलेगा, तब काम शुरू होने पर उन्हें बुला लिया जाएगा।

कंपनी का अनुबंध भी फरवरी में खत्म हुआ
अधिकारियों ने बताया कि प्रसन्ना परपल कंपनी पुणे की है और पिछले कई सालों से एआईसीटीएसएल की बसों का संचालन कर रही है। कंपनी का कांट्रेक्ट फरवरी में खत्म हो चुका है। इसे अब तक रिन्यू नहीं किया गया है। इसके कारण भी कंपनी अपनी ओर से और खर्च करने से बच रही है। इसके लिए अधिकारियों ने कमिश्नर से चर्चा करते हुए कांट्रेक्ट अस्थायी रूप से कुछ माह के लिए आगे बढ़ाने पर चर्चा की है, साथ ही भुगतान भी बात की गई है।


समाधान नहीं हुआ तो 1 जून से और बढ़ सकती है समस्या
प्रबंधन के मुताबिक अभी इन रूट्स पर यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरी भी बसों का संचालन किया जा रहा है, जिनमें 10 इलेक्ट्रिक सहित कुछ सीएनजी और डीजल बसें शामिल हैं, लेकिन इसके बाद भी बसों की फ्रिक्वेंसी कम हो चुकी है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। बसों में ज्यादातर स्कूल-कॉलेज के बच्चे सफर करते हैं। अभी छुटिटयां होने पर लोड कम है, लेकिन 1 जून से कई स्कूल-कॉलेज खुल रहे हैं, जिससे लोड बढ़ जाएगा और यात्रियों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ेगी। प्रबंधन की योजना है कि इससे पहले ही कुछ भुगतान करने के साथ बसों का संचालन शुरू करवाया जाए।

बसें दोबारा शुरू करने के प्रयास
बसों का बकाया भुगतान और कांट्रेक्ट एक्सटेंशन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की जा रही है, साथ ही कंपनी से भी बात की जा रही है। हम पूरा प्रयास कर रहे हैं कि जल्द ही बसें दोबारा शुरू हो जाएं, साथ ही इन मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरी बसें भी संचालित की जा रही हैं।
– मनोज पाठक, प्रभारी सीईओ एआईसीटीएसएल

Share:

  • थाने से महिला सब इंस्पेक्टर और 2 सहायक सब इंस्पेक्टर ने चोरी की शराब, हुए निलंबित

    Sun May 25 , 2025
    पटना। बिहार में एक थाने की पुलिस ही चोर बन गई। मामला राजधानी पटना के एक पुलिस थाने का है। यहां एक महिला सब इंस्पेक्टर और दो सहायक सब इंस्पेक्टर ने शराब चोरी की है। इस घटना के सामने आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पटना में एक थाने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved