img-fluid

केरल के बाद अब समय से पहले इस राज्य में आया मानसून, भारी बारिश का अलर्ट जारी

May 25, 2025

मुंबई: केरल के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून (South-west monsoon) ने महाराष्ट्र में भी समय से पहले दस्तक दे दी है. मौसम विभाग (Meteorological Department) की अधिकारी सुभांगी ने बताया कि अगले 2 से 3 दिनों में मानसून मुंबई तक पहुंच सकता है. इसके असर से राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक इस समय मानसून की उत्तरी सीमा महाराष्ट्र के देवगढ़ तक पहुंच चुकी है, जो सामान्य समय से कुछ दिन पहले की स्थिति है.

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में राज्य के अन्य हिस्सों में भी अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. समय से पहले मानसून की एंट्री से किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है, वहीं नगरपालिका और प्रशासनिक इकाइयों के लिए बारिश से निपटने की तैयारी की चुनौती भी बढ़ गई है.

मौसम विभाग ने रविवार को कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने कहा कि इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री हो चुकी है, जबकि मुंबई और कोंकण में फिलहाल प्री-मानसून बारिश हो रही है.


दोपहर को जारी किए गए अलर्ट के मुताबिक भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग ज़िलों के साथ-साथ सातारा, पुणे और कोल्हापुर जिलों के घाट (पहाड़ी) इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रायगढ़ ज़िले के लिए ऑरेंज अलर्ट 25 और 26 मई तक मान्य रहेगा. रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और घाट क्षेत्रों (सातारा, पुणे, कोल्हापुर) के लिए 5 दिन तक यह अलर्ट प्रभावी रहेगा.

IMD ने चेताया है कि इन क्षेत्रों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, गर्जना के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. इसके साथ ही विभाग ने मुंबई, ठाणे, पालघर और महाराष्ट्र के कई अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जो चेतावनी और सावधानी का संकेत है. इन जिलों में भी भारी बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है. बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगरपालिका) के एक अधिकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में सुबह 8 बजे तक मुंबई में 37 मिमी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

बता दें कि केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. ये भारत की मुख्य भूमि पर पिछले 16 वर्षों में मानसून का सबसे पहले आगमन है. इस बार अपने तय वक्त से 8 दिन पहले ही मानसून केरल पहुंच गया है. IMD के मुताबिक पिछली बार राज्य में मानसून इतनी जल्दी 2009 और 2001 में 23 मई को आया था. केरल में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 1 जून है. हालांकि 1918 में केरल में 11 मई को ही मानसून ने दस्तक दे दी थी, जो अभी तक का केरल में सबसे जल्दी मानसून आगमन का रिकॉर्ड है.

Share:

  • MP: आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पीड़िता की मौत

    Sun May 25 , 2025
    नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandva) जिले में एक 45 साल की आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. महिला पर इतनी बर्बरता हुई कि उसके प्राइवेट पार्ट में किसी नुकीली चीज से चोट लगी और उसका गर्भाशय भी बाहर आ गया. गंभीर हालत में महिला की मौत हो गई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved