img-fluid

तेज प्रताप ही नहीं प्रेम संबंधों ने कई राजनेताओं का भविष्य बिगाड़ा, अपनों ने भी छोड़ा साथ

May 26, 2025

पटना । बिहार (Bihar) के सबसे बड़े सियासी घराने के चिराग तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अभी काफी चर्चा में हैं। शादीशुदा तेज प्रताप यादव की एक तस्वीर कुछ दिनों पहले वायरल हुई थी। इस तस्वीर में वो अनुष्का यादव (Anushka yadav) नाम की एक महिला के साथ नजर आए थे और उनका इजहार-ए-इश्क भी इस पोस्ट में था। लेकिन इसके बाद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप पर कड़ा ऐक्शन लिया।

प्रेम प्रसंग में पहले भी बिहार के कई राजनेताओं का राजनीतिक कॅरियर बर्बाद हो चुका है। हालांकि, इसके कई उदाहरण बने राजनेताओं की पार्टी और परिवार ने उन्हें किनारे कर मामले को चर्चा का विषय नहीं बनने दिया। इसी तरह का एक मामला बिहार के रोहतास निवासी कांग्रेस के एक राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज और दल बदल कर जनता पार्टी की सरकार में दूसरे नंबर पर रहे नेता के पुत्र के साथ हुआ था। वे मोहनियां से विधायक भी बने थे पर प्रेम प्रसंग की एक घटना ने उनके राजनीतिक जीवन को प्रभावित कर दिया।


विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ उस राजनेता की आपत्तिजनक स्थिति की तस्वीर एक पत्रिका में छपी थी। इसके बाद वे फिर कभी विधायक नहीं बन सके। बताया जाता है कि उनके पिता ने इस प्रकरण के बाद उन्हें घर से निकाल दिया था। बिहार का एक और चर्चित कांड 1983 का है, जिसे बॉबी हत्याकांड से जाना जाता है। इस घटना में भी तब के एक बड़ी राजनीतिक हस्ती के पुत्र का नाम आया था। इस घटना ने भी उस उभरते कांग्रेस नेता के राजनीतिक जीवन की संभावनाओं को खत्म कर दिया था।

इस बहुचर्चित कांड में महिला का शव कब्र से निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। बाद में इस कांड की सीबीआई ने भी जांच की थी। इसी तरह अस्सी के दशक में कांग्रेस से विधायक रहीं एक महिला राजनेता के पुत्र का एक आदिवासी प्रशासक की पत्नी से प्रेम प्रसंग भी खूब चर्चा में रहा था। पुत्र के प्रेम का खामियाजा महिला राजनेत्री को उठाना पड़ा। जल्द ही वे राजनीति से किनारे हो गईं। एक समय बिहार की राजनीति में दो भाइयों की जोड़ी भी अपने प्रेम और पसंदों की वजह से खूब चर्चा में रही थी।

Share:

  • टीडीएस रिफंड पाने के लिए देने होंगे ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स, जानिए रिफंड की प्रक्रिया

    Mon May 26 , 2025
    मुंबई। किराए पर आयकर कटौती (TDS) के नए नियमों और आईटी (IT) पोर्टल पर तकनीकी गड़बड़ियों के चलते मकान मालिकों और किरायेदारों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। इसके चलते उन्हें वित्त वर्ष-2025 के लिए आयकर रिटर्न भरने और रिफंड पाने में भारी दिक्कत हो रही है। उनसे अतिरिक्त जरूरी दस्तावेज भी मांगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved