img-fluid

निगम अपने ही बोरिंगों को रिचार्ज नहीं कर पाया, 700 सूख गए

May 26, 2025

  • दीया तले अंधेरा… शहरभर में रिचार्जिंग का ढोल, गंदे पानी की शिकायत पर संबंधित इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई का दावा भी

इंदौर। नगर निगम कई मौकों पर दीया तले अंधेरे की कार्रवाई चरितार्थ करता रहा है। अभी जल संरक्षण को लेकर बढ़-चढक़र दावे और प्रयास किए जा रहे हैं, जो कि हर मानसून सत्र में होते हैं। मगर निगम अपने ही बोरिंगों को सही तरीके से रिचार्ज नहीं कर पाया, जिसके चलते 700 बोरिंग सूख भी गए। उन्हें फिर से रिचार्ज करने के निर्देश आयुक्त शिवम वर्मा ने अमृत योजना और जल प्रदाय की समीक्षा बैठक में दिए। इस बैठक में अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर सहित कार्यपालन सहायक यंत्री आदि मौजूद रहे।

हर साल नगर निगम मानसून से पहले कुएं, बावडिय़ों, तालाबों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ वॉटर रिचार्जिंग का अभियान जोर-शोर से चलाता है और जिन लोगों के पास बोरिंग है उनसे भी कहा जाता है कि वह छत का पानी बोरिंग में उतारे और उसके लिए रीचार्जिंग पिट बनाए। अभी नगर निगम 300 से ज्यादा स्थानों पर वॉटर हार्वेस्टिंग से जुड़े बड़े आकार के पिट निर्मित करवा रहा है। अभी आयुक्त की समीक्षा बैठक में यह तथ्य भी सामने आया कि प्रत्येक जोन में जो सर्वे करवाया गया उससे पता चला कि 700 से अधिक बोरिंग जो इस साल सूख गए उन्हें फिर से रिचार्ज करवाया जाएगा। आयुक्त श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी उनके क्षेत्र में रेस्टोरेशन के काम वर्षा पूर्व अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करले।


कालोनी के अंदर भी रेस्टोरेशन का कार्य किया जाना हो तो उसे भी वर्षा पूर्व कर लिया जावे इसके साथ ही मास्टर प्लान की जो नई सडक़ बनना प्रस्तावित है, उसमें स्टॉर्म वाटर लाइन रोड के किनारे पर डालें तथा सडक़ के फुटपाथ पर यूटिलिटी की लाइन डाली जाने की प्लानिंग की जावे ताकि आवश्यकता होने पर यूटिलिटी लाइन के लिए सडक़ को फिर से ना खोदना पड़े। आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए की स्टॉर्म वाटर लाइन के पास में वर्षा जल को रिचार्ज उपयोग करने के लिए रिचार्ज पॉइंट बनाएं और वर्षा का जल का भू जल पुनर्भरण में उपयोग किया जावे। साथ ही गंदे पानी की शिकायत को प्राथमिकता से हल करने के लिए जो भी कार्य किया जाना है वर्षा के पहले पूर्ण कर लेने हेतु निर्देशित किया गया,यदि गंदे पानी की शिकायत आती है तो संबंधित इंजीनियर की जिम्मेदारी निर्धारित की जाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। वर्षा जल को पुनर्भरण के लिए क्षेत्र में जो कुवै बावड़ी है उनको रिचार्ज पॉइंट बनाया जाए, इसके लिए प्रत्येक जोन में सर्वे कर स्थान निर्धारित कर लिए जाएं तथा लगभग 700 से अधिक बोरिंग जो इस वर्ष सूख गए थे उन्हें भी रिचार्ज करने के लिए कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Share:

  • 42 एकड़ के सिटी फॉरेस्ट के साथ 17 गार्डन भी तैयार करेगा प्राधिकरण

    Mon May 26 , 2025
    सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हासिल योजना 97 पार्ट-4 में मिली जमीन पर शुरू की तैयारी आज कंसल्टेंट को चर्चा के लिए बुलाया, 2 लाख से अधिक पौधे इस साल और लगेंगे इंदौर। सुप्रीम कोर्ट आदेश के चलते प्राधिकरण को जो 97 पार्ट-4 में 100 एकड़ से अधिक बेशकीमती जमीन हासि ल हुई है उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved