img-fluid

वडोदरा में रोड शो के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया

May 26, 2025


वडोदरा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का वडोदरा में रोड शो के दौरान (During his Roadshow in Vadodara) कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार (Colonel Sofia Qureshi’s Family) ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया (Welcomed with shower of Flowers) ।


इस खास मौके पर सोफिया कुरैशी के परिवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को आमने-सामने देखना हमारे लिए गर्व का पल है। कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री हमारे बीच आए और हमें उन्हें आमने-सामने देखने का मौका मिला।” उन्होंने अपनी बहन सोफिया कुरैशी की बहादुरी की तारीफ की। कहा कि निसंदेह इससे बड़ी गर्व की बात और क्या हो सकती है कि औरतों के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक औरत ने लिया। हमारी बहनों ने दुश्मन देश को बता दिया कि वे किसी मर्द से कम नहीं हैं।

साथ ही, कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वा बहन शाइना सुनसारा ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, “मैं खुद एक महिला हूं और इस बात को बखूबी समझ सकती हूं कि उन्होंने आज की तारीख में महिलाओं को कितना ऊपर उठा दिया है। आज महिलाएं अगर हर क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, तो निश्चित तौर पर इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाना चाहिए। अब सोफिया कुरैशी न सिर्फ मेरी बहन है, बल्कि अब वह पूरे देश की बहन है।”

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो, एयरपोर्ट से एयरफोर्स गेट तक करीब एक किलोमीटर लंबा था। इस रोड शो को ‘सिंदूर सम्मान यात्रा’ नाम दिया गया। इसी दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंचा। कर्नल सोफिया कुरैशी मूल रूप से गुजरात के वडोदरा की रहने वाली हैं। सोफिया के पिता और दादा भी सेना में थे। सोफिया कुरैशी ने मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के एक सेना अधिकारी मेजर ताजुद्दीन कुरैशी से शादी की। सोफिया कुरैशी 1997 में भारतीय सेना में शामिल हुई थीं।

Share:

  • MP की बेटी ने रोशन किया देश का नाम, कावेरी बनीं नेवी अफसर

    Mon May 26 , 2025
    सीहोर: जीवन में कुछ करने का जज्बा हो और मन में दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो विपरीत परिस्थितियां भी आगे बढ़ने और मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक पाती. सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील के एक छोटे से गांव मंडी की बेटी कावेरी ढ़ीमर एक ऐसी सफल बेटी है जिसने कठिन परिस्थितियों में हार नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved