img-fluid

Bangladesh: टकराव के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी यूनुस सरकार? अब क्या बोले आर्मी ऑफिसर

May 27, 2025

नई दिल्‍ली । बांग्लादेश(Bangladesh) में सरकार(Government) और सेना के बीच चल रहे मतभेद की खबरों(reports of disagreements) के बीच हाल ही में बांग्लादेश(Bangladesh) के एक टॉप आर्मी ऑफिसर(top army officer) का बयान सामने आया है। ऐसे समय में जब बीते कुछ दिनों में यूनुस सरकार और सेना के बीच देश में चुनाव कराने जैसे कई मुद्दों पर स्पष्ट रूप से टकराव देखने को मिला, वहीं अब आर्मी के जनरल भाईचारे का नारा लगाते नजर आ रहे हैं। ढाका में सेना मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बांग्लादेश के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद नाजिम-उद-दौला ने सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान और अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के बीच किसी भी तरह के तकरार से इनकार किया है।

उन्होंने सेना और सरकार को एक ही परिवार का हिस्सा भी कहा। जनरल नाजिम ने कहा, “किसी भी छोटे-मोटे मतभेद को उसके संदर्भ में ही देखा जाना चाहिए। किसी भी परिवार की तरह, कभी-कभी शब्दों या समझ में मतभेद हो सकते हैं। लेकिन ये तकरार के संकेत नहीं हैं। सब कुछ हल किया जा सकता है।”


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रिगेडियर जनरल नाजिम-उद-दौला ने कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि वे स्थिति की गलत रूप न दें। सरकार और बांग्लादेश की सेना के बीच कोई मतभेद नहीं है। हम एक साथ काम कर रहे हैं, हर कदम पर एक-दूसरे के पूरक हैं।” जनरल ने कहा है कि इसे लेकर ऐसे दावे किए गए हैं जो वास्तविकता से काफी दूर हैं।

बता दें कि बांग्लादेश में बीते दिनों तब खलबली मच गई थी जब यह खबर सामने आई थी कि पिछले साल बांग्लादेश की सत्ता की बागडोर अपने हाथ में लेने वाले मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं। यह खबर भी आई थी कि बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान और यूनुस की तकरार बढ़ती ही जा रही है। कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि बांग्लादेश में जल्द ही तख्तापलट होने के आसार नजर आ रहे हैं।

Share:

  • शनि जयंती आज, क्या है पूजा का सही नियम? जानिए शुभ मुहूर्त

    Tue May 27 , 2025
    उज्‍जैन। शनि जयंती (Shani Jayanti) का पर्व हर साल ज्येष्ठ महीने की अमावस्या (Amavasya) को मनाया जाता है। यह दिन भगवान शनिदेव के जन्मोत्सव के रूप में भक्त बड़े उत्साह से मनाते हैं। इस साल यह (Shani jayanti 2025) आज यानी 27 मई को मनाया जा रहा है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved