img-fluid

सुप्रीम कोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम ने की सिफारिश, जानें कौन हैं

May 27, 2025

नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम (Supreme Court Collegium) ने सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में तीन जजों (Judges) को नियुक्त करने की सिफारिश की है। कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) के मुख्य न्यायाधीश एन वी अंजारिया, गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई और बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश ए एस चंदुरकर को सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।

मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय कॉलेजियम हाल ही में खाली हुई सीटों को लेकर यह सिफारिश की है। हाल ही में पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायाधीश ह्रषिकेश रॉय रिटायर हुए थे। इसके साथ ही न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी भी 9 जून को रिटायर हो होने वाली है। इसको देखते हुए नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश करने का फैसला लिया गया। आपको बता दें कि इस समय सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 34 है लेकिन कोर्ट इस समय 31 जजों के साथ ही काम कर रहा है।


सुप्रीम कोर्ट में तीन न्यायाधीशों को शामिल करने के अलावा कॉलेजियम ने पांच हाई कोर्ट (मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गुवाहाटी, पटना और झारखंड) में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की भी सिफारिश की है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में नियुक्त जज संजीव सचदेवा को यहां का मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, पटना हाईकोर्ट के जज आशुतोष कुमार को गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, पटना के ही जज विपुल मनुभाई पंचोली को वहीं पटना में ही चीफ जस्टिस और हिमाचल हाई कोर्ट के जज तरलोक सिंह को झारखंड हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में फिलहाल मुख्य न्यायाधीश गवई के अलावा जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस जे के माहेश्वरी और जस्टिस बी वी नागरत्ना शामिल हैं।

Share:

  • RJD से निष्कासन के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या अलग पार्टी बनाएंगे तेज प्रताप?

    Tue May 27 , 2025
    नई दिल्ली। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (RJD chief Lalu Prasad Yadav) ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है और उनके ‘गैर-जिम्मेदाराना आचरण’ (‘Irresponsible behaviour) और पारिवारिक मूल्यों और सार्वजनिक शिष्टाचार से हटने का हवाला देते हुए पारिवारिक स्तर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved