मुंबई। प्रभास स्टारर (Prabhas Starrer) फिल्म स्पिरिट से संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को निकालकर तृप्ति डिमरी को फाइनल कर दिया है। तृप्ति और संदीप ने सोशल मीडिया पर इस बात को कन्फर्म कर दिया है। ऐसा कहा जा रहा था कि दीपिका को इस फिल्म के लिए मोटी फीस मिल रही थी वो भी 20 करोड़ के करीब। वहीं अब जो रिपोर्ट आ रही है उसके मुताबिक, दीपिका के मुकाबले में तृप्ति की फीस काफी कम है।
कितनी है फीस
रिपोर्ट के मुताबिक तृप्ति इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये ले रही हैं। वैसे तो मेकर्स या तृप्ति की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिश्यल स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन अगर यह रिपोर्ट सही है तो दीपिका के मुकाबले यह काफी कम फीस है।
बता दें कि तृप्ति, संदीप के साथ फिल्म एनिमल में साथ काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में तृप्ति और रणबीर कपूर के बोल्ड सीन काफी काफी चर्चा में रहे थे।
हालांकि अब नई रिपोर्ट आई है कि फिल्म में बोल्ड सीन की वजह से दीपिका ने फिल्म को ना कहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि संदीप ऐसी एक्ट्रेस को लेना चाहते थे जो उन सीक्वेंस को लेकर कम्फर्टेबल रहे जो पेपल में लिखे हैं। इस फिल्म में भी एक्शन सीन के साथ कुछ बोल्ड सीन होंगे।
ऐसे किया तृप्ति का स्वागत
संदीप ने तृप्ति को फिल्म में कन्फर्म करने की बात खुद सोशल मीडिया पर बताई और खास तरीके से उनका स्वागत भी किया। उन्होंने लिखा, मेरी फिल्म की फीमेल लीड अब ऑफिशियल हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved