img-fluid

सऊदी अरब में शराब पर 73 साल से लगे प्रतिबंध को हटाने की अभी कोई योजना नहीं

May 27, 2025

दुबई। 2034 में फीफा विश्व कप (FIFA World Cup.) की मेजबानी करने को तैयार सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने हाल ही में उन रिपोर्ट्स का खंडन किया है जिसमें यह दावा किया गया था कि देश में शराब से प्रतिबंध हटने जा रहा है। सऊदी अधिकारी (Saudi officials) ने सोमवार को यह साफ किया है कि 73 साल पुराने प्रतिबंध (73 year old ban.) को हटाने की कोई योजना नहीं है।

इससे पहले वाइन ब्लॉग नाम की एक वेबसाइट में छपी इस रिपोर्ट में कहा गया था कि सऊदी अधिकारियों ने 2034 के फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की तैयारी के दौरान पर्यटकों के लिए शराब की बिक्री की अनुमति देने की योजना बनाई है। हालांकि इसमें किसी भी सरकारी स्रोत का जिक्र नहीं था। अब एक अधिकारी ने इन खबरों को अफवाह बताया है।


बता दें कि सऊदी अरब और कुवैत एकमात्र अरब देश हैं जहां शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। इसका मुख्य कारण इस्लामिक कानून है, जिसके तहत शराब को एक प्रतिबंधित सामग्री माना जाता है। वहीं सऊदी अरब के राजा को मक्का और मदीना, इस्लाम के दो सबसे पवित्र स्थल, के संरक्षक की उपाधि भी मिलती है।

हालांकि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के शासन में सऊदी अरब में कुछ बड़े बदलाव भी हुए हैं। इसके तहत महिलाओं के लिए भी कई बड़े प्रतिबंध हटाए गए हैं। इससे पहले 2017 में सऊदी अरब में ऐतिहासिक रूप से महिलाओं को सार्वजनिक स्थानों पर ड्राइविंग की अनुमति दी गई थी।

Share:

  • पाकिस्तानः पढ़ाई छोड़ बम बनाने की जानकारी ले रहा यूनिवर्सिटी का छात्र, मिली ढाई साल की सजा

    Tue May 27 , 2025
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के नारोवाल विश्वविद्यालय (Narowal University) का छात्र बम बनाने की जानकारी लेते वक्त पकड़ा गया। हन्नान अब्दुल्ला (Hannan Abdullah) नाम के लड़के को अब आतंकवाद रोधी अदालत (Anti-terrorism court) ने ढाई साल की सजा सुनाई है। एटीसी के जज मंजर अली गिल ने छात्र पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया। फेडरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved