
डेस्क: म्यांमार में आज (मंगलवार, 27 मई 2025) एक बार फिर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर रही. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है. इसकी तीव्रता ज्यादा नहीं थी, फिर भी तड़के महसूस किए गए इन झटकों ने लोगों को कुछ समय के लिए डरा दिया. अब तक किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की कोई खबर सामने नहीं आई है.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, म्यांमार में सोमवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिससे यह क्षेत्र लगातार भूकंपीय गतिविधियों की चपेट में दिख रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि क्षेत्रीय टेक्टोनिक प्लेटों की सक्रियता इस तरह की घटनाओं का कारण बन रही है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए सतर्कता बरती जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved