img-fluid

Delhi: बुजुर्गों और दिव्यांगों की मासिक पेंशन बढ़ाने की तैयारी, लोखों लोग होंगे लाभान्वित

May 28, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के बुजुर्गों और दिव्यांगों (Elderly and Disabled) के लिए अच्छी खबर है। इन दोनों की मासिक पेंशन 500 रुपये (Monthly pension Rs 500) बढ़ाने पर समाज कल्याण विभाग ने काम शुरू कर दिया है। इसका मसौदा तैयार कर कैबिनेट (Cabinet) ने वित्त विभाग (Finance Department) को भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद इसे कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा।


वर्तमान में दिल्ली सरकार 4.60 लाख बुजुर्गों, 1.35 लाख दिव्यांगों को हर महीने पेंशन देती है। अलग-अलग श्रेणी में इन्हें 2000 और 2500 रुपये पेंशन दी जाती है। इस पर हर वर्ष करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। पेंशन में वृद्धि के बाद बुजुर्गों और दिव्यांगों को 2500 और 3000 रुपये मिलेंगे। इससे सरकारी खजाने पर करीब 500 करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। हालांकि, सरकार के सूत्रों की मानें तो पेंशन वृद्धि के साथ पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों की जांच की जाएगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जरूरतमंदों को ही यह लाभ मिले।

विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग लाभ
वर्तमान में दिल्ली में बुजुर्गों को कई श्रेणी में अलग-अलग पेंशन मिलती है। जैसे 60 से 69 आयु वर्ग वाले बुजुर्गों को दो हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है। 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को हर माह 2500 रुपये पेंशन मिलती है। इसके अलावा, गरीबी रेखा से नीचे के बुजुर्गों को भी तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलती है। उनके ऊपर उम्र की शर्त लागू नहीं होती है। इसी तरह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय से आने वाले 60-69 आयु वर्ग के बुजुर्गों को भी 2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है।

Share:

  • एलन मस्क की कंपनी के रॉकेट का नौंवी बार परीक्षण, सफल उड़ान भरने के बाद समुद्र में हुआ क्रैश..

    Wed May 28 , 2025
    वाशिंगटन। एलन मस्क (Elon Musk) की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स (Space company SpaceX) ने बुधवार तड़के एक विशाल रॉकेट का नौंवी बार परीक्षण (Rocket tested Ninth time) किया, जिसे चंद्रमा और मंगल (Moon and Mars) तक इंसान और माल पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है। यह उड़ान भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू हुई और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved