img-fluid

परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने पर अक्षय कुमार बोले…अब कोर्ट करेगा फैसला

May 28, 2025

मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar)ने ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheree 3)  विवाद पर रिएक्ट किया है। दरअसल, आज उनकी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ (‘Housefull 5’) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था। ऐसे में इवेंट के दौरान उनसे ‘हेरा फेरी 3’ और परेश रावल से जुड़े सवाल पूछे गए। उन्होंने परेश रावल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह उनकी बहुत इज्जत करते हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि परेश उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं।

अक्षय कुमार का बयान
अक्षय कुमार ने कहा, “मैं 30…32 साल से परेश रावल के साथ काम करता आ रहा हूं। हम अच्छे दोस्त हैं और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं। वह बेहतरीन अभिनेता हैं।” लेकिन उन्होंने साफ किया कि वह इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि यह मामला अब कोर्ट में है। अक्षय बोले, “यह एक गंभीर मुद्दा है। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस बारे में यहां कुछ बोलना चाहिए। यह एक ऐसा मामला है जो अब कोर्ट में है।”

भड़के अक्षय कुमार
इवेंट के दौरान जब एक रिपोर्टर ने अक्षय कुमार को बताया कि लोग परेश रावल के फिल्म छोड़ने से बहुत दुखी हैं और कुछ लोग परेश रावल के लिए “मूर्ख” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अक्षय भड़क गए। उन्होंने तुरंत उस रिपोर्टर को टोका और कहा, “मैं इसकी सराहना नहीं करता। मेरे किसी भी सह-कलाकार के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं है।” बता दें, अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी वाली यह फ्रेंचाइजी फैंस के बीच आज भी बेहद पॉपुलर है। ऐसे में परेश रावल की गैरमौजूदगी और कानूनी विवाद ने फिल्म के भविष्य पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Share:

  • सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुलाम नबी आजाद की तबीयत बिगड़ी, कुवैत के अस्पताल में भर्ती

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल (all-party delegation) के विदेश दौरे के दौरान तबीयत (fell ill ) बिगड़ने पर अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. भाजपा सांसद बैजयंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved