img-fluid

भारत के प्रहार से घबराए पाकिस्तानी सैनिक, दुम दबाकर भागे, BSF ने जारी किया वीडियो

May 28, 2025

नई दिल्‍ली । सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF) ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही भारत (India) ने अपना प्रहार शुरू किया, पाकिस्तानी सैनिक दुम दबाकर भाग गए। BSF ने इस वीडियो जारी कर बताया है कि कार्रवाई के दौरान किन पाकिस्तानी सीमा चौकियों को निशाना बनाया गया था। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर कायराना हमले शुरू कर दिए थे, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने मुहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।

मंगलवार को जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीआईजी इंद्रेश्वर ने बताया कि बीएसएफ सर्विलांस सिस्टम को 8 मई की रात सियालकोट के पास 40 से 50 आतंकवादियों के एक समूह की गतिविधियों का पता चला था। उन्होंने बताया, “हमने उनकी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के लिए सांबा क्षेत्र में एक एहतियाती हमला किया।” इस दौरान सीमा पार से मिली प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए डीआईजी ने कहा, “पाकिस्तान के सिपाही अपनी चौकियों से ही भाग गए। वे इतनी सख्त प्रतिक्रिया के लिए तैयार नहीं थे।” उन्होंने आगे कहा है कि पाकिस्तान पर कोई भरोसा नहीं है और उम्मीद है कि वे भविष्य में अपने आतंकी नेटवर्क फिर से स्थापित कर लेंगे।”


बीएसएफ ने यह पुष्टि भी की कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर आतंकी ठिकानों और पाकिस्तान के सैन्य अड्डों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। बीएसएफ द्वारा जारी किए गए वीडियो के एक क्लिप में देखा जा सकता कि किस तरह धमाकों की आवाज सुनकर पाकिस्तानी सैनिक अपनी चौकियों के पास भागने हैं। इसमें पाकिस्तानी रेंजर्स को छिपने के लिए भागते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में आगे कई पाकिस्तानी ठिकाने तबाह होते हुए दिखाई देते हैं।

BSF ने निभाया अहम रोल
बीएसएफ ने मंगलवार को बताया है कि समूह ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 76 पाकिस्तानी सीमा चौकियों और 42 फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन पर हमले किए। वहीं BSF ने तीन आतंकवादी लॉन्च पैड को भी ध्वस्त कर दिया। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) चित्तरपॉल सिंह ने मंगलवार को बताया, “पाकिस्तान ने हमारी 60 सीमा चौकियों और 49 फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन पर गोलीबारी की। जवाब में हमने उनकी 76 चौकियों और 42 FDL को तबाह कर दिया।” उन्होंने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर के पास पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस द्वारा संचालित एक प्रमुख आतंकी लॉन्च पैड को भी नष्ट कर दिया गया।

पाकिस्तान को बड़ा नुकसान
वहीं बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने कहा है कि भारत की कार्रवाई के दौरान कई आतंकवादियों और पाकिस्तानी रेंजर्स के सैनिकों के हताहत होने की पुष्टि हुई है। आईजी ने कहा, “9-10 मई की रात को लश्कर-ए-तैयबा के लॉन्च पैड को बेअसर कर दिया गया था।” उन्होंने बताया कि लोनी, मस्तपुर और छब्बरा में भी लॉन्च पैड नष्ट कर दिए गए। उन्होंने कहा, “हम अभी भी खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर पाक को हुए कुल नुकसान का आकलन कर रहे हैं। हमने तीन लॉन्च पैड और कई चौकियां नष्ट कर दी हैं। रेंजर्स ने कई पाकिस्तानी गांवों को खाली करा दिया है।” आनंद ने बताया कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद बीएसएफ और सेना ने राजौरी और पुंछ जैसे क्षेत्रों में तैनाती बढ़ा दी थी। जम्मू, सांबा और कठुआ में भी बीएसएफ ने अपनी स्थिति मजबूत की है।

Share:

  • एक साथ जलीं प्रवीण मित्तल परिवार की 7 चिताएं, ससुर बोले- फाइनेंसरों के दबाव में की आत्महत्या

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । हरियाणा(Haryana) के पंचकूला सेक्टर-27 में सोमवार की रात कार में जहर खाकर(by consuming poison) जान देने वाले मित्तल परिवार के सात सदस्यों का आज शाम मनीमाजरा श्मशान घाट(Manimajra Cremation Ground) में अंतिम संस्कार (Funeral)कर दिया गया। जहर खाकर मरने वालों में 42 साल के प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला (71), […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved