मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय और फिल्म की पूरी टीम साथ दिखी। इस दौरान अक्षय ने कई सवालों के जवाब दिए। वहीं जब उनसे फिल्म को लेकर उनकी फीस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी की हंसी निकल गई।
क्या बोले अक्षय
दरअसल, एक जर्नलिस्ट ने उनसे पूछा कि उनकी फीस और फिल्म का बजट क्या है तो इस पर अक्षय ने अपने स्टाइल में जवाब दिया, मैंने पैसे लिए होंगे तो मैं तुझे क्यों बताऊंगा? तू हमारा भतीजा लगता है?
[relopst]
कहा फिल्म का बजट अच्छा है
इसके बाद अक्षय ने कहा, ‘मैंने काफी अच्छा अमाउंट लिया है और फिल्म भी अच्छे बजट में बनी है। आज खुशी का दिन है।, रेड डालना है तुझे? छोड़ ना।’
वैसे ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म का बजट 350 करोड़ है और इसमें लगभग 20 एक्टर्स काम कर रहे हैं जिसमें अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, संजय दत्त, नाना पाटेकर, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फखरी, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर समेत और भी हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved