
इन्दौर। इंदौर के केयर सीएचएल हॉस्पिटल ने इमरजेंसी मेडिसिन डे के अवसर पर मध्यप्रदेश को दो बड़ी सौगातें दी हैं, जिसके तहत लांच की गई प्रदेश की पहली 5जी-सक्षम एंबुलेंस में गंभीर मरीजों का उपचार अस्पताल पहुंचने से पहले ही शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही हॉस्पिटल ने तकनीकी रूप से अपग्रेडेड इमरजेंसी विभाग का भी शुभारंभ किया। इमरजेंसी एंबुलेंस में मौजूद मरीज को वीडियो कॉल के जरिये लाइव देख सकेंगे और पैरामेडिकल स्टाफ को तुरंत उपचार संबंधी निर्देश दे सकेंगे, साथ ही, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल जैसी रिपोट्र्स रियल टाइम में डॉक्टरों तक पहुंचेंगी।
कार्यक्रम के अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने बताया कि प्रदेश में हर वर्ष लगभग 14 हजार लोगों की मौत सडक़ दुर्घटनाओं में होती है। अब 5जी एंबुलेंस की मदद से रास्ते में ही इलाज शुरू हो सकेगा, जिससे कई जानें बचाई जा सकेंगी। केयर सीएचएल हॉस्पिटल के रीजनल सीईओ हरीश त्रिवेदी ने बताया, यह सेवा विशेष रूप से हार्टअटैक, स्ट्रोक और सडक़ दुर्घटनाओं जैसे मामलों में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी, जहां हर सेकंड जीवनरक्षक हो सकता है। इस अवसर पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मनीष पोरवाल, डॉ. नीरज जैन, डॉ. आशीष बागड़ी, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, डॉ. सचिन अधिकारी, डॉ. वैभव शुक्ला सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved