img-fluid

सावरकर पर टिप्‍पणी करना बंद करें राहुल गांधी, वरना काफिले पर होगा हमला, उद्धव गुट नेता की खुली धमकी

May 29, 2025

नई दिल्‍ली । स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर(Damodar Savarkar) पर अपमानजनक टिप्पणी(Derogatory comments) कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) कई बार विवादों में घिर(mired in controversies) चुके हैं। अब उद्धव गुट के एक नेता ने इसे लेकर राहुल गांधी को खुली धमकी दे दी है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता बाला दराडे ने बुधवार को कहा है कि राहुल गांधी अगर वीर सावरकर पर ऐसी टिप्पणियां करने से बाज नहीं आए तो राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोत दिया जाएगा। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के काफिले पर पत्थर फेंकने की धमकी भी दी।


बाला दराडे ने अपने बयान में कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने वीर सावरकर को ‘क्षमाशील नायक’ तक कहा। दराडे ने बुधवार को एक मराठी न्यूज चैनल से कहा, “हमें गर्व है कि हम स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मभूमि में रहते हैं। सावरकर के बारे में राहुल गांधी का बयान अपमानजनक था। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। अगर राहुल गांधी नासिक आते हैं तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम उनके काफिले पर पत्थर भी मारेंगे।” दराडे की इस टिप्पणी ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच हलचल पैदा कर दी।

शिवसेना ने क्या कहा?

दराडे ने आगे कहा कि उन्हें धमकी के परिणामों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, “हम सावरकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले किसी भी शख्स को माफ नहीं करेंगे। महा विकास अघाड़ी का भविष्य चाहे जो भी हो, हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।” वहीं शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने विवाद बढ़ने के बाद यह बयान दिया है कि यह दराडे के निजी विचार हैं। सुषमा ने कहा कि यह दराडे के विचार उनके निजी विचार हैं और यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।

कांग्रेस ने जताई आपत्ति

इस बीच दराडे के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने इसे कायराना धमकी करार दिया। उन्होंने एक बयान में कहा, “कांग्रेस ऐसी धमकियों से नहीं डरता।” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की और राहुल गांधी ने इतिहास की बात ही कही है। वहीं कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने भी कहा है कि राहुल गांधी ने वही कहा जो इतिहास में लिखा है। उन्होंने कहा , “राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। अगर वह इतिहास में लिखी बातों को दोहरा रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है? इतिहास को बदला नहीं जा सकता। गांधी परिवार आतंकवाद का शिकार रहा है। अगर आप राहुल गांधी को कुछ भी कहेंगे, तो कोई भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”

Share:

  • Dragon is worried about CPEC, China will talk to Balochs itself,,, does not trust Pakistan...

    Thu May 29 , 2025
    Beijing. For the sake of CPEC i.e. China–Pakistan Economic Corridor, the Dragon itself is planning to talk to Baloch groups. However, nothing has been said officially about this. It is being said that Pakistan’s Defense Minister Khawaja Asif has also been contacted in this regard. China has invested more than 60 billion dollars. A report […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved