
नई दिल्ली । स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर(Damodar Savarkar) पर अपमानजनक टिप्पणी(Derogatory comments) कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) कई बार विवादों में घिर(mired in controversies) चुके हैं। अब उद्धव गुट के एक नेता ने इसे लेकर राहुल गांधी को खुली धमकी दे दी है। शिवसेना (यूबीटी) के नेता बाला दराडे ने बुधवार को कहा है कि राहुल गांधी अगर वीर सावरकर पर ऐसी टिप्पणियां करने से बाज नहीं आए तो राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोत दिया जाएगा। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के काफिले पर पत्थर फेंकने की धमकी भी दी।
बाला दराडे ने अपने बयान में कहा कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने वीर सावरकर को ‘क्षमाशील नायक’ तक कहा। दराडे ने बुधवार को एक मराठी न्यूज चैनल से कहा, “हमें गर्व है कि हम स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जन्मभूमि में रहते हैं। सावरकर के बारे में राहुल गांधी का बयान अपमानजनक था। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। अगर राहुल गांधी नासिक आते हैं तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे। हम उनके काफिले पर पत्थर भी मारेंगे।” दराडे की इस टिप्पणी ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के बीच हलचल पैदा कर दी।
शिवसेना ने क्या कहा?
दराडे ने आगे कहा कि उन्हें धमकी के परिणामों की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा, “हम सावरकर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले किसी भी शख्स को माफ नहीं करेंगे। महा विकास अघाड़ी का भविष्य चाहे जो भी हो, हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।” वहीं शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने विवाद बढ़ने के बाद यह बयान दिया है कि यह दराडे के निजी विचार हैं। सुषमा ने कहा कि यह दराडे के विचार उनके निजी विचार हैं और यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।
कांग्रेस ने जताई आपत्ति
इस बीच दराडे के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने इसे कायराना धमकी करार दिया। उन्होंने एक बयान में कहा, “कांग्रेस ऐसी धमकियों से नहीं डरता।” उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की और राहुल गांधी ने इतिहास की बात ही कही है। वहीं कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने भी कहा है कि राहुल गांधी ने वही कहा जो इतिहास में लिखा है। उन्होंने कहा , “राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। अगर वह इतिहास में लिखी बातों को दोहरा रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है? इतिहास को बदला नहीं जा सकता। गांधी परिवार आतंकवाद का शिकार रहा है। अगर आप राहुल गांधी को कुछ भी कहेंगे, तो कोई भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved