img-fluid

केजीएफ-कांतारा जैसी फिल्‍मों में काम करने के बाद ऋतिक रोशन की पैन इंडिया फिल्म में एंट्री

May 29, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वो जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

इस बीच ऋतिक रोशन से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने फैंस को सरप्राइज दिया है. ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बाद अब साउथ में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है, जहां वो फिल्म मेकर्स के साथ काम करेंगे.

होम्बले फिल्म के साथ हाथ मिलाएंगे ऋतिक रोशन?
दरअसल केजीएफ (KGF), कांतारा (Kantara) और सलार (Salaar) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाली होम्बले फिल्म्स ने ऋतिक के साथ एक मेगा पैन-इंडिया प्रोजेक्ट साइन किया है, इसकी जानकारी होम्बले फिल्म्स ने अपने हैंडल से एक पोस्ट शेयर कर के दी है.


मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें लिखा था- ‘वे उन्हें ग्रीक गॉड कहते हैं, उन्होंने दिलों पर राज किया है, सीमाओं को तोड़ा है और हम देखते हैं कि वह वास्तव में क्या हैं. हम सालों की मेहनत से बने इस कोलेबोरेशन के लिए होम्बले परिवार में ऋतिक रोशन का स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं. धैर्य, भव्यता और गौरव की एक कहानी सामने आने वाली है, द बिंग बैंग की शुरुआत.’

ऋतिक प्रोजेक्ट के लिए है एक्साइटमेंट
ऋतिक ने भी इस प्रोजेक्ट को लेकर अपना एक्साइटमेंट दिखाया है. उन्होंने कहा- ‘होम्बले पिछले कुछ सालों से बेहतरीन कहानियां पेश कर रहा है. मैं उनके साथ कोलेब करने और अपने फैंस को खास सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देने के लिए एक्साइटेड हूं. हम बड़े सपने देख रहे हैं और इस विजन को रियल बनाने के लिए तैयार हैं.’

ऋतिक अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2
ऋतिक अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे, अयान मुखर्जी के डायरेक्शन वाली ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी मेन रोल में हैं. यह फिल्म एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं.

Share:

  • इमरान हाशमी को डेंगू होने के बाद मेकर्स को रोकनी पड़ी फिल्म की शूटिंग

    Thu May 29 , 2025
    मुंबई। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) स्टारर गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘They Call Him OG’ खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी अहम किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन अब ताजा खबरों की मानें तो एक्टर डेंगू की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में मेकर्स को शूटिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved