img-fluid

‘विकृत लोग सजा माफी के हकदार नहीं’, बेटी के यौन उत्पीड़न के आरोपी डॉक्टर की याचिका खारिज

May 29, 2025

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सात साल की बेटी (Daughter) के यौन उत्पीड़न (sexual Harassment) के आरोपी डॉक्टर (Doctor) को राहत देने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टर की याचिका खारिज (Petition Rejected) करते हुए कहा कि विकृत लोग सजा माफी के हकदार नहीं हैं। आरोपी डॉक्टर ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उसकी सजा माफ करने की अपील की थी। डॉक्टर का तर्क है कि उसकी बेटी को सिखाया गया था और उसने झूठी गवाही दी। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस तर्क को खारिज कर दिया।


जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा कि ‘आरोपी डॉक्टर को निचली अदालत ने दोषी माना है, ऐसे में उसे सजा माफी नहीं दी जा सकती। पीठ ने कहा कि बच्चे के साथ जो तुमने किया है, ऐसे में तुम राहत पाने के अधिकारी नहीं हो। बच्चे ने खुद बयान दिया है। वह एक विकृत व्यक्ति है और वह सजा माफी का हकदार नहीं है।’

पीठ ने कहा कि ‘तुम अपनी बेटी के साथ ऐसा कैस कर सकते हो। बच्ची भी अपने पिता के खिलाफ गवाही क्यों देगी। वह एक छोटी बच्ची है, जो बार-बार पूछने के बाद भी अपने बयान पर कायम रही है। व्यक्ति शराब के नशे में राक्षस बन जाता है। हमें ये बात नहीं कहनी चाहिए, लेकिन हम बहुत उदार पीठ हैं और अगर हम जमानत नहीं दे रहे हैं तो इसकी कुछ वजह है।’ आरोपी के वकील ने दावा किया कि बच्ची को उसकी मां ने सिखाया है और मां के कहने पर बच्ची ने झूठी गवाही दी। हालांकि पीठ ने दलील मानने से इनकार कर दिया।

Share:

  • इस सीरीज से बढ़ा पंकज त्रिपाठी का बैंक बैलेंस, बताया- दूध देने वाली गाय

    Thu May 29 , 2025
    डेस्क। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक बार फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ (Criminal Justice 4) में वकील (Lawyer) बन कर आए हैं। इस कोर्ट रूम ड्रामा (Court Room Drama) की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। इसमें लोग पंकज त्रिपाठी की अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं। इस बीच त्रिपाठी ने अपने बारे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved