img-fluid

IPL 2025 Qualifier 1 : पंजाब किंग्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 साल बाद फाइनल में पहुंची, हेजलवुड-सुयश-साल्ट चमके

May 30, 2025

मुल्लांपुर. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. 29 मई (गुरुवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित क्वालिफायर-1 मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हरा दिया. मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 102 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 10 ओवरों में ही हासिल कर लिया. फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है, जहां आरसीबी का सामना क्वालिफायर-2 की विजेता टीम से होगा.


देखा जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथी बार और 9 साल बाद फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2009, 2011 और 2016 के सीजन में फाइनल में जगह बनाई थी. हालांकि तीनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा. अब पंजाब किंग्स दूसरा क्वालिफायर खेलेगी, जो 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है. क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स की भिड़ंत एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होगा. एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होना है.

टारगेट का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे 30 रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा. विराट कोहली को तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया. किंग कोहली ने 100 के स्ट्राइक रेट और दो चौके की मदद से 12 रन बनाए.

विराट कोहली के आउट होने के बाद फिल साल्ट और ‘इम्पैक्ट सब’ मयंक अग्रवाल के बीच 54 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने मैच को पूरी तरह पंजाब किंग्स से दूर कर दिया. मयंक 19 रन बनाकर मुशीर खान का शिकार बने. मयंक के आउट होने के बाद फिल साल्ट और रजत पाटीदार (15*) ने आरसीबी को जीत के द्वार तक पहुंचाया. साल्ट ने 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 27 बॉल पर 56 रन बनाए.

पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब किंग्स की पूरी टीम 14.1 ओवर में महज 101 रनों पर ढेर हो गई. पंजाब किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने पावरप्ले में चार विकेट खोए. उसका पहला विकेट दूसरे ही ओवर में गिर गया, जब यश दयाल ने प्रियांश आर्य (7 रन) को आउट किया. फिर भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओपनर प्रभसिरमन सिंह (18 रन) को भी पवेलियन रवाना कर दिया. इसके बाद जोश हेजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (2 रन) को पवेलियन भेज दिया. पावरप्ले में पंजाब को एक और झटका जोश इंग्लिस के रूप में लगा, जो 4 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. जोश इंग्लिस के आउट होने के समय पंजाब का स्कोर 5.1 ओवर में 4 विकेट पर 38 रन था.

पंजाब किंग्स के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. जहां फॉर्म में चल रहे नेहाल वढेरा को यश दयाल ने बोल्ड किया. इसके बाद स्पिनर सुयश शर्मा की फिरकी जमकर चली. सुयश ने एक ही ओवर में शशांक सिंह (3 रन) और ‘इम्पैक्ट सब’ मुशीर खान (0) को चलता किया. वहीं मार्कस स्टोइनिस का बड़ा विकेट भी सुयश ने झटका. स्टोइनिस ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 17 गेंदों पर 26 रन बनाए.

पंजाब किंग्स के आखिरी दो विकेट हरप्रीत बराड़ और अजमतुल्लाह उमरजई के रूप में गिरे. पंजाब की ओर से मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई और प्रभसिमरन सिंह ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा को तीन-तीन विकेट हासिल हुए. वहीं यश दयाल ने दो सफलता हासिल कीं. रोमारियो शेफर्ड और भुवनेश्वर कुमार को भी एक-एक विकेट मिला.

इस मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई. वहीं रजत पाटीदार भी पूरी तरह फिट होकर कप्तानी करने के लिए उतरे. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई को मौका दिया. उमरजई ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को जानसेन की जगह ली, जो स्वदेश लौट चुके हैं.

Share:

  • पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर, बोला- काफी मशहूर हो गया हूं...

    Fri May 30 , 2025
    नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) का साजिशकर्ता और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का शीर्ष कमांडर सैफुल्लाह कसूरी (Saifullah Kasuri) बुधवार को लाहौर में आयोजित एक रैली में भारत (India) के खिलाफ जहर उगलता नजर आया। कसूरी ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, लश्कर कमांडरों और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में खुद को ‘भारत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved