मुंबई। 90 के दशक के लोगों के शक्तिमान (Shaktiman) एक इमोशन है। कई बार मीडिया में इस शो पर आधारित फिल्म का इंतजार है। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शक्तिमान फिल्म में शक्तिमान की भूमिका निभा सकते हैं। हालांकि, ओजी शक्तिमान मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कहा साफ मना कर दिया था कि रणवीर सिंह शक्तिमान की भूमिका में नजर नहीं आएंगे। इसके बाद खबर आई कि रणवीर सिंह शक्तिमान पर आधारित फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। अब रणवीर सिंह की टीम ने बताया कि रणवीर फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करेंगे।
रणवीर नहीं करेंगे शक्तिमान फिल्म प्रोड्यूस
एक्टर की टीम ने स्टेटमेंट जारी किया- रणवीर सिंह द्वारा नए सुपरहीरो (शक्तिमान) प्रोजेक्ट के निर्माण के अधिकार हासिल करने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। वो अभी आदित्य धर की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और डॉन 3 भी उनके लिए तय है।”
मुकेश खन्ना ने क्या कहा था?
सिद्धार्थ कनन के साथ एक पुरानी बातचीत में मुकेश खन्ना ने दावा किया था कि रणवीर सिंह ने उनसे मुलाकात की थी और तीन-चार घंटे तक उन्हें मनाने की कोशिश की थी कि उन्हें शक्तिमान का किरदार करने दें। मुकेश ने बताया था, “वो एक अरेंज्ड मीटिंग थी जो सोनी ने ऑर्गनाइज की थी, जहां रणवीर मुझे मनाने आए थे कि वो शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं। ये पहली बार नहीं था जब उन्होंने इस रोल में दिलचस्पी दिखाई थी।”
मुकेश ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि वो चाहते हैं कि रणवीर सिंह तमराज किलविश की भूमिका निभाएं। तमराज किलविश एक आइकॉनिक विलेन हैं। शक्तिमान सीरियल में तमराज किलविश का किरदार एक्टर सुरेंद्र पाल ने निभाया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved