img-fluid

भारतीय सेना को नालायक कहने वाले पाक क्रिकेटर का केरल के लोगों ने किया स्वागत, मचा बवाल

May 31, 2025

नई दिल्‍ली । दुबई(Dubai) में रहने वाले एक केरल समुदाय(Kerala Community) को इन दिनों सोशल मीडिया(Social media) पर तीखी आलोचना (Sharp criticism)का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था। यह विवाद ऐसे समय उठा है जब अफरीदी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले पर विवादास्पद बयान दिए थे। इस हमले में भारत को 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था।


सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही अफरीदी मंच पर पहुंचे, कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुति को रोककर समुदाय के लोग उन्हें “बूम बूम” के नारों से स्वागत करते हैं। मंच पर अफरीदी ने कहा, “मुझे भारत में खासकर केरल का हिस्सा और वहां का खाना बहुत पसंद है।” उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “हो गया बूम बूम।”

पाहलगाम हमले पर अफरीदी के विवादित बयान

अफरीदी ने हाल ही में पाकिस्तान के टीवी चैनल समा टीवी पर बातचीत करते हुए भारत पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था, “भारत में अगर पटाखे भी फूटे, तो इल्जाम पाकिस्तान पर आता है।” उन्होंने भारतीय सेना की भी आलोचना की थी। अफरीदी ने कहा था, “8 लाख की फौज है कश्मीर में है फिर भी ये हो गया। इसका मतलब है कि तुम लोग नालायक हो, निकम्मे हो, सुरक्षा नहीं दे सकते लोगों को।” उन्होंने भारतीय मीडिया की कवरेज को “बॉलीवुड ड्रामा” बताया और अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय क्रिकेटरों पर भी निशाना साधा।

गौरतलब है कि पाहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ‘द रेज़िस्टेंस फ्रंट (TRF)’ ने ली थी, जो प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ है।

सोशल मीडिया में आक्रोश

अफरीदी के इस स्वागत के वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर करते हुए लिखा, “कितनी शर्मनाक बात है! पाहलगाम हमले के बाद और भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले इस पाकिस्तानी को दुबई में मलयाली समुदाय बूम-बूम कहकर स्वागत करता है।” इसके बाद प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हो गया। एक यूज़र ने लिखा, “देशभक्ति गई छक्के पर… बहुत शर्मनाक। उनसे बेहतर की उम्मीद थी।” दूसरे ने तंज किया, “देश से इतनी बेवफाई? सबसे शिक्षित राज्य से ये उम्मीद नहीं थी। अपमानजनक!”

Share:

  • पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पड़ा अकेला, अब तालिबान से बढ़ा रहा नजदीकियां, रिश्ते सुधारने का किया ऐलान

    Sat May 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । बीते दिनों चीन में हुई मीटिंग के बाद अब पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की घोषणा की है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि वह तालिबानी सरकार (Taliban Government) के साथ अपने राजनयिक संबंधों को बेहतर बनाने जा रहा है। साथ ही पाकिस्तान अफगानिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved