img-fluid

ऑपरेशन शील्ड के खौफ से पाकिस्तान में हुआ रतजगा, भारत के पांच राज्यों में आज होगी मॉकड्रिल

May 31, 2025

नई दिल्ली. 31 मई यानी शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) से सटे राज्यों में मॉकड्रिल (mock drill) होगी. भारत (India) में होने वाली इस मॉकड्रिल से पहले पाकिस्तान में डर (fear ) का माहौल है. पाकिस्तान के तमाम मीडिया चैनलों पर मॉकड्रिल को भारत के नए एक्शन से जोड़कर देखा जा रहा है. बड़े-बड़े पत्रकार और पाकिस्तानी सेना के पूर्व अफसर एटमी हमले की आशंका जता रहे हैं, आखिर मॉकड्रिल के ऐलान और प्रधानमंत्री मोदी के बयान में ऐसा क्या है कि पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है? क्या मॉकड्रिल से पहले कुछ बड़ा होने वाला है, जिसके बारे में सोच-सोचकर पाकिस्तान हलकान है.

31 मई को पाकिस्तान से सटे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और चंडीगढ़ में मॉक ड्रिल की जाएगी, लेकिन मॉकड्रिल से पहले ही पाकिस्तान का हलक सूखा हुआ है. मॉकड्रिल के बारे में सोच-सोच कर पसीने छूट रहे हैं, दहशत का माहौल ऐसा है कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी आज घबराए हुए हैं और पाकिस्तान के न्यूज चैनलों पर होने वाली डिबेट में एक ही सवाल पूछा जा रहा है कि पिछली बार मॉकड्रिल से पहले हमला हुआ था, तो क्या एक बार फिर मॉकड्रिल से पहले भारत कुछ बड़ा करने वाला है?


आज की रात पाकिस्तान को नींद नहीं आएगी, क्योंकि पाकिस्तान 6 और 7 मई की दरमियानी रात मिट्टी में मिले आतंक के हेडक्वार्टर की तस्वीरें भूला नहीं है. अभी भी हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकी जिंदा हैं और एक बार फिर मॉकड्रिल का ऐलान हो चुका है. पाकिस्तान से सटे राज्यों में मॉकड्रिल होने में बस चंद घंटे बचे है. इसी बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए बयान ने पाकिस्तान की धड़कनें बढ़ा दी हैं. पीएम मोदी ने कहा है कि सेना के शौर्य को मैं सैल्यूट करता हूं. मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में ना रहे… ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. ये खत्म नहीं हुआ है.

मॉकड्रिल के ऐलान से पाकिस्तान में भूचाल!
ऑपरेशन सिंदूर जारी है… ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया और पाकिस्तान के पूर्व सेना के अफसर भारत की मॉकड्रिल को नए हमले से जोड़कर देख रहे हैं, पाकिस्तान में अटकलों का बाजार गरम है, तमाम पत्रकारों और डिफेंस एक्सपर्ट के बीच यही चर्चा चल रही है कि अबकी बार परमाणु युद्ध संभव है. अभी तो भारत ने सिर्फ मॉकड्रिल का ऐलान किया है, पूरे पाकिस्तान में मानो भूचाल आ गया. मॉकड्रिल के बारे में सोच-सोच कर पाकिस्तानियों की हालात खराब है.

भारत ने फेल किया PAK का हर नापाक प्लान
इसमें कोई शक नहीं कि पाकिस्तानी सेना के जनरल और आतंक के आंका एक मंच पर हैं. आतंकियों की रैलियों में हाफिज सईद के साथ आसिम मुनीर के पोस्टर लहराए जा रहे हैं. आतंकी खुल्लम खुल्ला भारत के खिलाफ जिहाद का ऐलान कर रहे हैं. लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर मुजम्मिल हाजमी को यूएन ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर रखा हैं, लेकिन हाजमी इन दिनों पाकिस्तान में घूम-घूम कर रैलियां कर रहा हैं, लश्कर का आतंकी दावा करता है कि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के पीछे हाफिज सईद है. लश्कर आतंकी का कुबूलनामा सनसनीखेज है, क्योंकि बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के कुबूलनामे ने पाकिस्तानी मीडिया के झूठ का पर्दाफाश कर दिया. पाकिस्तान की यही फितरत हैं, भारत विरोधी एजेंडे को खाद-पानी देकर सींचते रहना, भारत के खिलाफ झूठा प्रचार करना, लेकिन हर बार पाकिस्तान के नापाक प्लान को भारत ने फेल किया है.

Share:

  • दुल्हन की तरह सजाया इंदौर मेट्रो को

    Sat May 31 , 2025
      View this post on Instagram   A post shared by Agniban (@dainik_agniban)
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved