
1. कांग्रेस नेता राहुल गांधी से छिन गई 125 एकड़ जमीन, जानें क्या है मामला
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कमला नेहरू मेमोरियल ट्रस्ट (KNMT) को सुल्तानपुर (sultanpur) में 125 एकड़ जमीन (125 acres of land) का आवंटन (Allocation) रद्द (Cancel) करने के फैसले को सही ठहराया है. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के फैसलों को सार्वजनिक हित की रक्षा के लिए जरूरी बताया और कहा कि इतनी बड़ी औद्योगिक भूमि का आवंटन बिना जनहित का आकलन किए किया गया था. यह ट्रस्ट कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की परदादी कमला नेहरू के नाम पर है. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने ट्रस्ट की अपील को खारिज करते हुए कहा कि वर्ष 2003 में जमीन आवंटित होने के बावजूद ट्रस्ट ने समय पर भुगतान नहीं किया और बार-बार ब्याज माफ करने और बकाया पेमेंट की नई तारीखें तय करने जैसी अनुचित रियायतों की मांग करता रहा. अदालत ने बाद में इसी जमीन को जगदीशपुर पेपर मिल्स को किए गए आवंटन को भी रद्द कर दिया.
2. भारत-रूस-चीन के साथ आने की भनक लगते ही तिलमिलाया अमेरिका, 500 प्रतिशत टैरिफ की दी धमकी
अमेरिका (America) के पास आज के समय सबसे बड़ा हथियार टैरिफ (Weapons tariffs) है, जिसके जरिए वह दूसरे देशों को धमकी देता है. अमेरिका ने अब भारत (India) को कड़ी चेतावनी दी है. अमेरिका ने कहा कि अगर भारत रूस से तेल, गैस या पेट्रोकेमिकल्स खरीदता रहा, तो उस पर 500% टैरिफ (500 percent tariff) लगाना चाहिए. ये बात अमेरिकी सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने यूक्रेन की राजधानी कीव में कही. उन्होंने भारत और चीन को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘रूस से जो भी देश तेल, गैस और पेट्रोकेमिकल खरीदें उन पर 500 परसेंट टैरिफ लगानी चाहिए. 500 परसेंट टैरिफ भारत और चीन पर लगना चाहिए. दोनों देश रूस का 70% तेल खरीदते हैं.’ अमेरिका का ये बयान तब आया है, जब रूस ने भारत-चीन-रूस (RIC) त्रिकोण को फिर से शुरू करने की जोर-शोर से वकालत की है. अमेरिका के सांसद रूस पर दबाव बनाने के लिए नया बिल ला रहा है, जिसमें रूस से तेल-गैस-यूरेनियम खरीदने वाले देशों पर 500% टैरिफ की बात है. सीनेटर ब्लूमेंथल और लिंडसे ग्राहम का कहना है कि अगर रूस यूक्रेन के साथ शांति वार्ता नहीं करता, तो ये सजा लागू होगी. अगले हफ्ते अमेरिकी सीनेट में इस पर चर्चा हो सकती है.
3. आसिम मुनीर ने फिर उगला जहर, बोले-सिंधु जल संधि हमारे लिए लक्ष्मण रेखा, भारत के आगे नहीं झुकेंगे
भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के युद्ध विराम समझौते (ceasefire agreements) पर पहुंचने के कुछ सप्ताह बाद, पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर (Asim Munir) ने कहा है कि इस्लामाबाद दक्षिण एशियाई क्षेत्र में भारतीय आधिपत्य को कभी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल संधि के मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा, क्योंकि यह सीधे तौर पर देश के 240 मिलियन नागरिकों के मौलिक अधिकारों से जुड़ा हुआ है. पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के अनुसार, आसिम मुनीर ने ये टिप्पणियां विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, प्रधानाचार्यों, वरिष्ठ शिक्षकों और शिक्षाविदों के साथ चर्चा के दौरान कीं. सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को स्थगित करने के भारत के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आसिम मुनीर ने इसे पाकिस्तान के लिए लक्ष्मण रेखा बताया और कहा कि इस्लामाबाद पानी से संबंधित मामलों पर कभी भी झुकेगा नहीं. मुनीर ने कहा, ‘पानी पाकिस्तान की रेड लाइन है और हम 240 मिलियन पाकिस्तानियों के इस बुनियादी अधिकार पर कोई समझौता नहीं होने देंगे.’ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) ने 1960 में हुई सिंधु जल संधि को निलंबित करने का निर्णय लिया था.
4. संसद का ऊपरी सदन होगा हाईटेक, राज्यसभा सांसदों को मुहैया कराए जाएंगे ये आधुनिक उपकरण
देश की संसद के ऊपरी सदन (Upper house Parliament) के सदस्य अब तकनीक की नई उड़ान भरने को तैयार हैं। राज्यसभा सांसदों (Rajya Sabha MPs) को अब उनकी जिम्मेदारियों के बेहतर बरतने के लिए स्मार्ट टीवी (Smart TV), प्रोजेक्टर, टैबलेट और स्मार्ट वियरेबल्स जैसे आधुनिक उपकरण (Modern Equipment) मुहैया कराए जाएंगे। एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया, जिससे संसद अब और तकनीकी रूप से सक्षम हो सकेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह निर्णय राज्यसभा सदस्यों के लिए कंप्यूटर उपकरण की वित्तीय पात्रता योजना के तहत लिया गया है, जो कि इसके अंतर्गत सांसदों को कामकाज में तकनीक का बेहतर उपयोग करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे वे न केवल ज्यादा कुशलता से अपने दायित्व निभा सकें, बल्कि जनता से जुड़ने के नए डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग कर सकें।
मणिपुर (Manipur) में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, कम से कम 23 भाजपा विधायकों (23 BJP MLAs) ने शुक्रवार शाम को इम्फाल (Imphal) के संजेनथोंग में पूर्व मंत्री थोंगम विश्वजीत सिंह के आधिकारिक आवास पर बैठक की. वर्तमान तनाव और लम्बे समय से चले आ रहे राजनीतिक गतिरोध के बीच आयोजित इस बैठक का समापन राज्य और उसके लोगों के व्यापक हितों के लिए व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को अलग रखने के संयुक्त प्रस्ताव के साथ हुआ. यह बैठक भाजपा विधायक थोकचोम राधेश्याम द्वारा यह बयान दिए जाने के दो दिन बाद हुई है जिसमें उन्होंने कहा था कि 44 विधायक लोकप्रिय सरकार बनाने के लिए सहमत हो गए हैं. उन्होंने कहा कि विधायक जनता की इच्छा के अनुसार कार्य करने के लिए तैयार हैं. उल्लेखनीय बात यह है कि इस आंकड़े में दस कुकी-जो विधायक और पांच कांग्रेस विधायक शामिल नहीं हैं.
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज भोपाल (Bhopal) के दौरे पर हैं. वह लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए. यह आयोजन जंबूरी मैदान में हुआ, जहां से प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण का मजबूत संदेश दिया. पीएम मोदी ने जंबूरी मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘सिंदूर हमारी परंपरा है, नारी शक्ति का प्रतीक है. राम रंग में रंगे हनुमान जी ने भी सिंदूर का श्रृंगार किया था. शक्तिपूजा में भी सिंदूर का अर्पण किया जाता है. यह सिंदूर शौर्य का प्रतीक बन गया. पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया, उन्होंने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया. हमारे समाज को बांटने की कोशिश की. आतंकवादियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है. यह चुनौती आतंकवादियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई.’
7. अमेरिका कर रहा भारत से बड़े समझौते की तैयारी, ट्रंप बोले- पाकिस्तान भी भेज रहा प्रतिनिधिमंडल
राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने कहा, “पाकिस्तान (Pakistan) के अधिकारी अगले सप्ताह अमेरिका (America) आ रहे हैं. हम भारत (India) के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब हैं. लेकिन अगर भारत और पाकिस्तान युद्ध में उलझते हैं, तो अमेरिका दोनों के साथ किसी भी तरह का व्यापारिक समझौता नहीं करेगा.” यह बयान उस समय आया है जब हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है. गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पाहलगाम में हुए आत्मघाती हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. इस सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कई बार मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट्स के जरिए झड़पें हुईं, जो हाल के वर्षों में सबसे गंभीर मानी जा रही हैं.
8. मेट्रो से लेकर एयरपोर्ट तक…PM मोदी ने MP को दी ये सौगाते
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पहली बार मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान (Jamboree Ground of Bhopal) में आयोजित देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर विशाल महिला सम्मेलन में शामिल हुए. इस आयोजन में मध्य प्रदेश की परंपरा, संस्कृति और नारी शक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का पारंपरिक शैली में भव्य स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा जैसे सिंदूरी और महेश्वरी साड़ी और सेना जैसी वर्दी में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंची. यह कार्यक्रम पूरी तरह महिलाओं के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसकी सभी व्यवस्थाएं महिला स्वयंसेवकों ने संभालीं. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने प्रधानमंत्री का पारंपरिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
9. देशभर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में आए इतने नए मामले, 3395 हुए एक्टिव केस
देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 31 मई को सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3395 हो गई है. बीते 24 घंटे में 685 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 1,435 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. इसी बीच बड़ी चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 4 लोगों की मौत भी हुई है, जिनमें छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और उत्तर प्रदेश से एक-एक मरीज शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार राज्यों को अलर्ट मोड में रहने और टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे रहा है. नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और जरूरी सावधानियों का पालन करें. कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 मामलों में हो रही बढ़ोतरी और स्कूलों के दोबारा खुलने के मद्देनज़र एक अहम फैसला लिया है.
10. 2029 की संसद में 33% महिलाएं सांसद चुनकर आएंगी…JP नड्डा का बड़ा बयान
देश में अब साल 2029 में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) होगा। इसे लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 2029 की संसद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2029 में जो नई संसद बनेगी, उसमें 33 फीसदी महिलाएं सांसद चुनकर आएंगी। देश में इस तरह का काम हो रहा है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को राजस्थान के जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है, यह कार्यक्रम चल रहा है। यहां तो इंश्योरेंस कंपनियां भी 60 साल की उम्र के बाद बीमा देना बंद कर देती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल के ऊपर वाले लोगों को हेल्थ कवर दिया है। हेल्थ या वूमेन की दृष्टि से देखेंगे तो हर योजनाओं में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागेदारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved