
नई दिल्ली । असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) से सहानुभूति रखने के आरोप में राज्य में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार (arrest) किया गया है। इसके साथ ही पिछले माह पहलगाम आतंकी हमले के बाद से राज्य में इस तरह की गिरफ्तारियों की कुल संख्या 79 हो गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान दरांग जिले के मंगलदाई निवासी फरीज-उल हक के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 79 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।’’ शर्मा ने पहले कहा था कि देशद्रोहियों पर राज्यव्यापी कार्रवाई जारी रहेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है जो कथित तौर पर ‘‘भारत विरोधी और पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों’’ में लिप्त हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि कथित पाकिस्तान समर्थक गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के प्रावधान लगाए जाएंगे, लेकिन सभी पर नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved