
आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय पर लाखों रुपये का बिजली बिल बकाया है, जिसकी वजह से ऑफिस से बिजली कनेक्शन (Electricity Connection) काट दिया गया है. टोरेंट पावर कंपनी (Torrent Power Company) ने यह कार्रवाई की है. इसके बाद अब सपा कार्यालय में अंधेरा छाया हुआ है और पंखे, लाइट भी नहीं चल रही हैं. ऐसे में सपा कार्यकर्ता अंधेरे और गर्मी में मीटिंग करने पर मजबूर हैं.
जानकारी के मुताबिक सपा कार्यालय पर लगभग चार लाख रुपये का बिजली बिल बकाया था. टोरेंट पावर ने इससे पहले भी कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन बकाया राशि जमा नहीं की गई. इसको लेकर टोरेंट पावर के उपाध्यक्ष शैलेंद्र देसाई ने बताया कि समय पर बिजली बिल का भुगतान न होने की वजह से कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई है और यह एक रूटीन प्रोसेस है. उन्होंने कहा कि जब बिल का भुगतान कर दिया जाएगा तो कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा.
वहीं सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने सफाई देते हुए कहा है कि सपा के कार्यालय पर लगे बिजली कनेक्शन के बिल में कुछ कमियां थीं. इसलिए उसे सही करवाया गया. अब बिजली का बकाया बिल जमा करा दिया जाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि बकाया बिल में से दो लाख रुपये का बिल साल 2010 से पहले का है. तब यह कनेक्शन दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का था. प्रदेश में सपा की सरकार थी और बिल जमा कराने के लिए DVVNL के अधिकारियों ने भी कई बार कोशिश की, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.
साल 2012 से 2017 तक बिजली का बिल जमा ही नहीं किया गया था. टोरेंट कंपनी के आने के बाद कुछ बिल जमा हुए, लेकिन DVVNL का बकाया फिर भी जमा नहीं हुआ था. पिछले कुछ महीनों से टोरेंट का भी बिल जमा नहीं हुआ. टोरेंट के कर्मचारियों ने सपा नेताओं से संपर्क भी किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. ऐसे में चार दिन पहले बिजली का बकाया बिल होने पर ऑफिस का कनेक्शन काट दिया गया. बिल सपा के तत्कालीन जिला अध्यक्ष के नाम से है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved