img-fluid

NCTE का बड़ा फैसला, 4 राज्यों के 380 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द; MP के 11 संस्थान शामिल

June 01, 2025

भोपाल। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (National Council for Teacher Education) की पश्चिमी क्षेत्रीय समिति (Western Regional Committee) ने सत्र 2025-26 के लिए मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) समेत चार राज्यों (Four States) के 380 बीएड कॉलेजों (B.Ed Colleges) की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया है। यह कड़ी कार्रवाई उन संस्थानों पर की गई है, जो निर्धारित प्रक्रिया के तहत हर वर्ष प्रस्तुत की जाने वाली परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट (Performance Appraisal Report) जमा कराने में विफल रहे थे।


मध्यप्रदेश से कुल 11 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है, जिनमें राजधानी भोपाल के तीन संस्थान श्री साईनाथ महाविद्यालय, भोज विश्वविद्यालय और एक अन्य निजी कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा ग्वालियर, रीवा, सतना और सागर जिलों के बीएड कॉलेजों पर भी यह कार्रवाई हुई है। विशेष रूप से मध्यप्रदेश भोज (ओपन) विश्वविद्यालय के डिस्टेंस लर्निंग बीएड प्रोग्राम पर भी गाज गिरी है। विश्वविद्यालय हर वर्ष लगभग 1000 छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश देता था, लेकिन अब यह कार्यक्रम सत्र 2025-26 से मान्यता प्राप्त नहीं रहेगा।

Share:

  • शहरभर के उद्यानों, हातोद और महू गौशाला की जमीनों पर भी होगा पौधारोपण

    Sun Jun 1 , 2025
    इंदौर। इन्दौर में फिर से 20 लाख पौधे लगाए जाने के लक्ष्य के चलते इस बार शहरभर के उद्यानों और निगम की खाली पड़ी जमीनों के साथ-साथ रिंगरोड, हातोद और महू की गोशाला में पड़ी कई एकड़ जमीन पर पौधे लगाने पर चर्चा हुई। मंत्री द्वारा ली गई बैठक के बाद अब नगर निगम और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved