
नई दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाले केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों (Customers) को बड़ी राहत दी है। केनरा बैंक ने सभी तरह के बचत खातों (Savings Accounts) में न्यूनतम एवरेज मंथली बैलेंस (Average Monthly Balance) रखने की आवश्यकता को पूरी तरह खत्म कर दिया है। अब आप अपने सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट या एआरआई अकाउंट में एवरेज मंथली बैलेंस से कम रकम भी रखते हैं, तो भी आप पर कोई पेनल्टी (Penalty) नहीं लगेगी। 1 जून 2025 से केनरा बैंक ने यह नया नियम लागू किया है।
मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस वह सबसे कम राशि है, जिसे जुर्माने से बचने के लिए पूरे महीने बचत खाते में बनाए रखना आवश्यक होता है। बैंक ग्राहक के अकाउंट के प्रकार और ब्रांच की लोकेशन के आधार पर मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस तय करते हैं। पहले केनरा बैंक के ग्राहकों को उनके खाते के प्रकार के आधार पर न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना आवश्यक था। न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस बनाए रखने में विफल रहने पर जुर्माना लगाया जाता था।
बैंक ने एक बयान में कहा, “इस नई पॉलिसी के साथ सभी केनरा बैंक के सेविंग अकाउंट होल्डर्स अब अपने खाते में शेष रकम के पेनल्टी फ्री होने का आनंद ले सकेंगे। यानि उन्हें अब पेनल्टी से बचने के लिए मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं होगी।” इस पॉलिसी से केनरा बैंक का लक्ष्य अपने लाखों ग्राहकों को लाभ पहुंचाना है, जिनमें वेतनभोगी व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, छात्र, एनआरआई और बैंकिंग सेवाओं के फर्स्ट टाइम यूजर्स शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved