img-fluid

83 साल के अमिताभ बच्चन बोले- मैंने हार मान ली, अब शरीर आराम मांग रहा है

June 02, 2025

मुंबई। हिंदी फिल्मों के महानायक एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  83 साल की उम्र में भी पूरी शिद्दत से काम करते हैं। अपने टीवी शो  (KBC) ‘ कौन बनेगा करोड़पति’, विज्ञापनों (ADVT) और फिल्मों की शूटिंग के अलावा एक्टर के पास कई इवेंट्स हैं जिनमें वो शामिल होते हैं। इस उम्र में उनकी मेहनत प्रेरणादायक है। लेकिन अब एक्टर के हाल के ब्लॉग में एक्टर ने कुछ ऐसा लिख दिया है जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस एक्टर की तबीयत को लेकर चिंता में पड़ गए हैं। अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि अब उनका शरीर आराम मांग रहा है।

अमिताभ का शरीर अब आराम मांग रहा है
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, “कभी-कभी, शरीर आपके स्वभाव पर हावी हो जाता है और एक आदेश देता है- आराम करो। इसलिए मैंने हार मान ली और वही किया जो शरीर चाहता था। और फिर इसने, शरीर ने, मुझे बताया कि सबसे ऊपर कौन है-शरीर !!”



तेज-रफ्तार दुनिया से तालमेल
उन्होंने आगे बताया कि आज की तेज-रफ्तार दुनिया में वह खुद को थोड़ा अलग-थलग महसूस करते हैं। उन्होंने आगे लिखा, “83 साल की उम्र में, मेरे पास बहस करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मंच को अभिव्यक्ति और समझ की एक निश्चित गंभीरता की आवश्यकता है, जो कि आज की दुनिया में घटती हुई घटना है।”

तबीयत को लेकर परेशान हुए फैंस
अमिताभ के इस ब्लॉग के बाद उनके फैंस एक्टर की तबीयत को लेकर परेशान हैं। एक्टर इस उम्र में भी काम कर रहे हैं जिससे उनका शरीर ज्यादा थक रहा है। लेकिन इसके बावजूद एक्टर हर रविवार को अपने फैंस से मिलने घर के बाहर आते हैं। कभी कुछ कुछ देकर फैंस का शुक्रियादा करते हैं। अमिताभ करीब पिछले 50 सालों से लगातार ऑडियंस को एंटरटेन करते आ रहे हैं। उन्हें हर उम्र के लोगों ने पसंद किया है। ऐसे में एक्टर की तबीयत को लेकर फैंस का परेशान होना स्वाभाविक है।

Share:

  • भविष्यवाणी: इस साल 19 चक्रवाती तूफान मचाएंगे तबाही! मौसम वैज्ञानिकों ने बजा दी खतरे की घंटी

    Mon Jun 2 , 2025
    न्यूयार्क। 2025 के अटलांटिक तूफान सीजन (Atlantic hurricane season) की शुरुआत हो चुकी है और मौसम वैज्ञानिकों (Meteorologists.) ने इस बार खतरे की घंटी पहले ही बजा दी है। अमेरिकी मौसम विभाग (US Meteorological Department)- NOAA ने अनुमान जताया है कि इस साल 19 चक्रवाती तूफान (19 Cyclonic storm उठ सकते हैं, यह सामान्य से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved