img-fluid

45 साल पहले इंदौर में जून में हुई थी 17 इंच बारिश

June 02, 2025

  • जल्दी आया मानसून…देखते हैं रिकार्ड टूटता है या नहीं
  • 22 साल पहले एक ही दिन में हुई थी 5 इंच बारिश
  • 10 तक आ सकता है मानसून, भरपूर पानी की उम्मीद

इंदौर। देश (India) में मानसून (Monsoon) का प्रवेश तय तारीखों से 8 दिन पहले हो चुका है और इंदौर (Indore) की ओर भी मानसून तेजी से बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि 10 जून (10 June) तक मानसून इंदौर में दस्तक दे सकता है। इंदौर के इतिहास (History) में जून की सर्वाधिक बारिश अब से 45 साल पहले 1980 में हुई थी, जब बारिश का कुल आंकड़ा 17 इंच (16.9 इंच) तक पहुंचा था, वहीं एक ही दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 23 साल पहले 23 जून 2003 को बना था, जब 24 घंटों में इंदौर में 5 इंच बारिश हुई थी।

मौसम विभाग के अनुसार इंदौर में औसत 37.5 इंच बारिश होती है। वहीं मानसून के शुरुआती महीने जून की औसत बारिश 5.8 इंच होती है। पिछले कुछ सालों में मानसून की कुल बारिश के असल आंकड़े औसत से ज्यादा ही रहे हैं। इस साल मानसून समय से पहले आने और सामान्य से ज्यादा बारिश देने की संभावना लिए हुए है, जिसके कारण इंदौर को भरपूर पानी मिलने की उम्मीद है। जून में बारिश के साथ ही तेज गर्मी भी देखने को मिलती है। जून के सर्वाधिक तापमान का रिकार्ड 32 साल पहले 1991 में 3 जून को 45.8 डिग्री सेल्सियस के रूप में बना था, वहीं सबसे कम तापमान का रिकार्ड 65 साल पहले 12 जून 1958 को 18.9 डिग्री के रूप में दर्ज है।


मई की 8.2 इंच बारिश मानसून रिकार्ड में शामिल नहीं
मौसम विभाग द्वारा मानसून सीजन की शुरुआत 1 जून से की जाती है। इसके चलते कल से यह गणना शुरू हो चुकी है, लेकिन इसके कारण विभाग ने मई में हुई 8.2 इंच बारिश को शून्य कर दिया है। यानी इसे मानसून सीजन में शामिल नहीं माना गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक बारिश का औसत भी जून से सितंबर के बीच हुई बारिश के आधार पर ही निकाला जाता है। हालांकि मई में हुई बारिश से इंदौर का मानसून का औसत कोटा 22 प्रतिशत पूरा हो चुका है, लेकिन विभाग इसे आंकड़ों में दर्ज नहीं करेगा।

11 साल पहले जुलाई में आया था मानसून
इंदौर में सामान्यत: मानसून का आगमन 15 से 20 जून के मध्य होता है, लेकिन अब से 11 साल पहले यानी 2014 में मानसून 10 जुलाई को इंदौर में पहुंचा था। इसके कारण इस साल जून में सबसे कम 0.02 इंच बारिश ही रिकार्ड हुई थी। वहीं पिछले 10 सालों में 2015 में मानसून सबसे पहले 14 जून को इंदौर पहुंचा था, जिसका रिकार्ड इस साल टूट सकता है। पिछले 10 सालों में जून में सबसे ज्यादा बारिश की बात करें तो वो 2017 में 8.6 इंच के रुप में रिकार्ड है। हालांकि 12 साल पहले यानी 2013 में इंदौर में जून में कुल 13.5 इंच बारिश हुई थी और इस साल मानसून भी 10 जून को ही इंदौर आ गया था। जून में अधिकतम तापमान का रिकार्ड 32 साल पहले 1991 में 3 जून को 45.8 डिग्री सेल्सियस के रुप में बना था, वहीं सबसे कम तापमान का रिकार्ड 65 साल पहले 12 जून 1958 को 18.9 डिग्री के रूप में दर्ज है।

आज हल्की बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर बाद शहर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश का नजारा अगले कुछ दिनों तक लगातार बना रहने की उम्मीद है। इसके कारण तापमान में कमी भी आएगी। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.8 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 43 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।

एक नजर पिछले 10 सालों में जून के मौसम पर
वर्ष अधि. तारीख न्यून. तारीख मानसून ता. कुल वर्षा
2015 42.4 1 2 0.2 23 14 जून 4.9
2016 44 6,7 21.5 25 21 जून 4.2
2017 41.9 4 21.2 8 26 जून 8.6
2018 41.2 1 21.5 3 27 जून 5.5
2019 44 8 21.8 25 25 जून 4
2020 39.6 1 18.4 4 15 जून 4.9
2021 38.9 2 21.8 3 11 जून 2.9
2022 41.1 4 21.4 24 17 जून 4.9
2023 39.6 13 21 4 25 जून 4.1
2024 40.6 1 22.6 8 23 जून 3.9
( मौसम विभाग के अनुसार, तापमान डिग्री सेल्सियस में, वर्षा इंच में)

Share:

  • इंदौर एयरपोर्ट के जल्दी बंद होने के चलते रात की दिल्ली उड़ान निरस्त

    Mon Jun 2 , 2025
    देरी के कारण कुछ दिन पहले भी निरस्त करनी पड़ी थी यही उड़ान, यात्री हो रहे परेशान इंदौर। सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर ने कल रात अपनी दिल्ली-इंदौर-दिल्ली उड़ान को निरस्त कर दिया। इसका कारण उड़ान का लेट होना और इंदौर एयरपोर्ट का जल्दी बंद होना बताया जा रहा है। कंपनी के लोगों का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved