
कर्मचारियों और स्टाफ की पार्किंग भी रोड पर न हो, संख्त कार्रवाई होगी
इंदौर। शहर (Indore) की ट्रैफिक व्यवस्था (traffic system) सुधारने के लिए एक बार फिर कलेक्टर (Collector) ने मुहिम शुरू की है। कलेक्टर के लम्बे समय से सरकारी आयोजन और कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) की व्यवस्थाओं में लगे होने के कारण मुहिम ठंडी पड़ी थी, जिसे फिर शुरू किया गया है। अब कलेक्टर ने कहा है कि दुकान पर आने वाले ग्राहकों की गाडिय़ों की जिम्मेदारी भी दुकानदारों की होगी। उनकी व्यवस्थित पार्किंग नहीं कराई तो दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकेगी। वहीं अब प्रशासन के अधिकारी निगम की मदद से चौराहों पर फैले सामान को भी जब्त करेंगे।
शहर के व्यस्ततम चौराहों, मुख्य बाजार, आढ़तिया बाजार सहित साप्ताहिक तौर पर लगने वाले बाजारों पर भी अब सख्त नजर रखी जाएगी। आए दिन हो रहे ट्रैफिक जाम और वाहनों की रेलमपेल से आम जनता को बचाने के लिए अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी गई है। कलेक्टर आशीषसिंह ने दुकानदारों से अपील की है कि अपने यहां आने वाले ग्राहकों के वाहनों को व्यवस्थित पार्क कराएं व दुकान पर काम करने वाले स्टाफ सहित खुद के वाहन भी मुख्य पार्किंग में ही पार्क करें। ज्ञात हो कि राजबाड़ा, सराफा, सीतलामाता बाजार, कपड़ा मार्केट, गोराकुंड चौराहा, मल्हारगंज, जवाहर मार्ग सहित यहां के आसपास के क्षेत्रों में अब भी मुख्य सडक़ पर ही वाहन पार्क किए जा रहे हैं। वहीं दुकानदारों द्वारा सामान भी रोड तक फैलाया जा रहा है। बार-बार समझाइश देने के बावजूद नहीं मानने वालों पर प्रशासन अब सख्ती की कार्रवाई करेगा।
कलेक्टर ने की अपील
कलेक्टर ने मुख्य बाजारों के रहवासियों सहित यहां के दुकानदारों से अपील की है कि अपने वाहन सही जगह पर पार्क करने के साथ-साथ दुकान का सामान रोड पर फैलाकर न सजाएं। जितनी जद में दुकान की सीमा है, वही मान्य की जाएगी। इसके बाहर रखे गए सामान को राजस्व और निगम का अमला जब्त कर लेगा। ज्ञात हो कि पूर्व में जब्ती की कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया था, तब कलेक्टर ने सुनवाई कर ली, लेकिन इस बार उन्होंने सख्ती का मूड बना लिया है। नगर निगम व ट्रैफिक विभाग के साथ आधा दर्जन से ज्यादा टीमें काम करेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved