
नई दिल्ली । हाल में दीपिका पादुकोण(deepika padukone) और एनिमल डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा(Sandeep Reddy Vanga) के बीच विवाद की खबर(News of controversy) सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर ने दीपिका को उनकी फिल्म ‘स्पिरिट’ के लिए अप्रोच किया गया था। नई मां बनी एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के सामने अपनी कुछ मांगे रखी थीं जिसमें रोजाना सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट, 20 करोड़ की फीस, मुनाफे में हिस्सेदारी और तेलुगू में डायलॉग बोलने से इनकार शामिल थे। बाद में उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया। अब इस पूरे विवाद पर पॉपुलर डायरेक्टर मणिरत्नम ने दीपिका का समर्थन किया है। उन्होंने दीपिका की मांगों को सह ठहराया।
दीपिका को मणिरत्नम से मिला सपोर्ट
मणिरत्नम ने कहा,”मुझे लगता है यह उनका हक है। मैं खुश हूं कि वो अब उस स्थिति में हैं कि ऐसी मांगें रख सकें। एक फिल्ममेकर के तौर पर आपको इन बातों पर विचार करना चाहिए। ये कोई अनुचित मांगें नहीं हैं, बल्कि ये जरूरी हैं। इन बातों को समझना चाहिए और उसी हिसाब से काम करना चाहिए।”
अजय देवगन ने भी कही थी सही डिमांड
इससे पहले एक्टर अजय देवगन ने भी इस विवाद पर अपना रिएक्शन दिया था। रोजाना 8 घंटे की शिफ्ट पर अजय ने कहा, “ऐसा नहीं है कि लोग इससे नाराज हैं। ज्यादातर ईमानदार फिल्ममेकर को इससे कोई समस्या नहीं होगी। और एक मां होने के नाते, आठ घंटे काम करना भी एक सामान्य बात है। आजकल ज्यादातर लोग आठ-नौ घंटे की शिफ्ट में ही काम कर रहे हैं।”
संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति को कास्ट किया
दीपिका को ‘स्पिरिट’ में प्रभास के अपोज़िट कास्ट किया गया था, कल्कि के बाद ये उनकी दूसरी पैन-इंडिया तेलुगू फिल्म होती। लेकिन दीपिका की मांगों को नहीं पूरा कर पाने की वजह अब तृप्ति डिमरी इस फिल्म की हीरोइन होंगी। रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में तृप्ति को देखा जा चुका है। उनके काम को पसंद किया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved