
नई दिल्ली । यूपी(UP) के बदायूं जिले(Badaun district)में दुल्हन के स्वागत से पहले ससुराल(in-laws)में बवाल मच गया, जमकर हंगामा (ruckus)हुआ।बदायूं के बिनावर क्षेत्र के एक गांव में सोमवार(monday) दोपहर उस समय तमाशा खड़ा हो गया जब नई-नवेली दुल्हन के ससुराल पहुंचते ही तीन लड़कियां ऑटो में सवार होकर वहां आ धमकीं। युवतियों ने दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए दरवाजे पर हंगामा शुरू कर दिया। बेवफाई का शोर सुनते ही मोहल्ले के लोग हैरान रह गए। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को थाने ले आई। थाने में पुलिस ने किसी तरह बुझाकर तीनों लड़कियों को वापस भेजा।
पुलिस ने बताया कि बिनावर थाना क्षेत्र के एक गांव से रविवार को बारात बरेली जिले के एक गांव गई थी। सोमवार दोपहर 12 बजे नई दुल्हन ससुराल पहुंची। परिवार और मोहल्ले की महिलाएं दुल्हन का स्वागत करने दरवाजे पर मौजूद थे। इसी दौरान बदायूं क्षेत्र के एक गांव से आई तीन युवतियां ऑटो में बैठकर पहुंचीं और दरवाजे पर आकर दूल्हे को अपना प्रेमी बताते हुए जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। लड़कियां हंगामा करने लगीं। बवाल बढ़ गया।
युवतियों के आरोप और शोरगुल से मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। मामला कुछ ही देर में पूरे गांव में आग की तरह फैल गया। हंगामे की सूचना पर बिनावर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला पुलिस की मदद से तीनों युवतियों को थाने ले आई। थाने पर गांव के कई लोग भी पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवतियों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। पूरे गांव में इस घटना की दिनभर चर्चा होती रही।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved