img-fluid

बिहार चुनाव से पहले INDIA गठबंधन को बड़ा झटका, अलग होकर तयारी में जुटी AAP

June 03, 2025

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA (opposition alliance india) को बड़ा झटका लगा है। AAP यानी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने किसी भी गठबंधन में होने से इनकार कर दिया है। साथ ही कहा है कि बिहार में आप अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। खबर है कि दिल्ली चुनाव में करारी हार के बाद अब आप पंजाब पर फोकस कर रही है। साथ ही अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के शीर्ष नेता प्रचार के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।


आप के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक अनुराग ढांडा ने कहा, ‘आप किसी गठबंधन में नहीं है। हमारे पास अपनी ताकत है। हम इसी पर आगे बढ़ रहे हैं।’ INDIA गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा, ‘वो लोकसभा चुनाव के लिए थी। हम अब किसी ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं।’

क्या तैयारी में AAP
फिलहाल, आप कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए संगठन मजबूत करने पर काम कर रही है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पार्टी ने राज्यों को दो कैटेगरी में बांटा है। A कैटेगरी में वो राज्य हैं, जहां बड़े टिकट पर मुकाबला है और जहां राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सक्रिय रहेंगे। इनमें गुजरात, हिमाचल प्रदेश, असम, उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और गोवा शामिल है। वहीं, B कैटेगरी में ऐसे राज्य हैं, जहां प्रदेश नेतृत्व चुनाव की दिशा तय कर सकता है।

आप के बिहार प्रभारी अजेश यादव ने कहा, ‘आप अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़ेगी। हम बूथ स्तर पर पार्टी संगठन को बनाने पर ध्यान लगा रहे हैं। फिलहाल, अहम राज्य में 7 चरणों की यात्रा निकाल रहे हैं ताकि लोगों से जुड़ा जा सके। हम सीमांचल क्षेत्र के जरिए तीसरे चरण में प्रवेश कर चुके हैं।’ उन्होंने साफ कर दिया है कि आप राज्य की सभी 243 सीटों पर अकेले लड़ेगी।

खबर है कि पार्टी ने अगले 2 सालों के लिए अपने कार्यक्रम तय कर लिए हैं। असम में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल तेज प्रचार करेंगे। वहीं, पार्टी 2027 में उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गोवा और गुजरात चुनाव में उतरेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव
दिल्ली में सत्ता संभाल रही आप ने 2025 विधानसभा चुनाव में राज्य की 70 सीटों पर दांव लगाया था, लेकिन खाते में सिर्फ 22 ही आ सकी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की थी। खास बात है कि कांग्रेस लगातार तीसरे साल दिल्ली में खाता नहीं खोल सकी थी।

Share:

  • राजामौली ने शेयर किया भावुक पोस्ट, विराट और श्रेयस का जिक्र करते हुए लिखा- ये वही इंसान है जो…

    Tue Jun 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में(Blockbuster Movies) देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली(Director SS Rajamouli) ने आईपीएल 2025(ipl 2025) फाइनल से पहले एक इमोशनल पोस्ट शेयर(share emotional post) की है। बता दें, इस बार फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आमना-सामना होने वाला है। ऐसे में उन्होंने अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved