ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) में मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) की अगुआई वाली अंतरिम सरकार ने शेख हसीना को सत्ता से हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों को 1971 के योद्धाओं जैसी सुविधा देने का ऐलान किया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने कहा है कि शेख हसीने के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को ‘जुलाई वॉरियर्स’ की तरह दो साल तक 5.25 लाख टका तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजट में टैक्स स्लैब में एक नया स्लैब शामिल किया गया है जिसका नाम जुलाई वॉरियर्स है। इसमें कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन में घायल हुए लोगों को भी 5.25 लाख टका तक की कमाई पर टैक्स से राहत दी जाएगी। यूनुस की सरकार ने 1401 लोगों को आवामी लीग की सरकार हटाने के लिए आंदोलन करने वाले जुलाई वॉरियर्स की पहचान दी थी।
इसके अलावा बजट में 405 करोड़ टका का ऐलान उन लोगों के लिए किया गया है जिनके परिवार के किसी सदस्य की इस प्रदर्शन के दौरान जान चली गई थी। उनके रहने के लिए मकान उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके अलावा यूनुस सरकार ने जुलाई मास अपराइजिंग डायरेक्ट्रेट का भी गठन किया था जो कि प्रदर्शनकारियों के परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved