img-fluid

ये खास ट्रेन कश्मीर से महज 30 घंटे में मुंबई पहुंचाएगी चेरी, ट्रांसपोर्टेशन की लागत में भी कमी

June 03, 2025

डेस्क: भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों (Passengers) की सुविधा के लिए लगातार अपनी कोशिशों में लगा रहता है, साथ ही मालों की ढुलाई में भी नित नई कामयाबी गढ़ता जा रहा है. रेलवे ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के चेरी उत्पादकों (Cherry Producers) के लिए एक खास शुरुआत की है जो घाटी से सीधे मुंबई (Mumbai) तक जाएगी. चेरी के लिए खासतैर पर बनाई गई इस व्यवस्था से इसे जल्दी बाजार तक पहुंचाया जा सकेगा. चेरी उन फलों में आता है जो बहुत जल्दी खराब हो जाती है, लेकिन अब देश के कोने-कोने तक लोगों के बीच आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. कश्मीर के चेरी उत्पादकों को भी आर्थिक रूप से इसका फायदा भी मिलेगा.


रेलवे की ओर से ट्रेन में स्पेशल वैगन लगा देने से अब महज 30 से 33 घंटे में ही चेरी मुंबई तक पहुंच जाएगी. पहले सड़क मार्ग के जरिए चेरी को घाटी से मुंबई तक पहुंचाने में छह से सात दिन लग जाया करते थे. अब पहली बार जम्मू डिविजन के कटरा रेलवे स्टेशन से टेंपरेचर कंट्रोल्ड वैगन के जरिए चेरी की 24 टन की पहली खेप शनिवार को मुंबई पहुंचाई गई. इस नई शुरुआत से कश्मीर के चेरी उत्पादकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है, क्योंकि उनकी चेरी खराब नहीं होगी और अब कम समय में ही मुंबई पहुंच सकेगी. फिर वहां से आस-पास के इलाकों में पहुंचाया जा सकेगा. आज मंगलवार को चेरी की एक और खेप मुंबई के लिए रवाना की जाएगी.

ट्रेन के जरिए चेरी को ले जाने से ट्रांसपोर्टेशन की लागत में भी 75 फीसदी की खासी कमी आई है. श्रीनगर से यात्री ट्रेन से जुड़ा एक पार्सल रेक आज 3 जून को भी 24 टन चेरी लेकर मुंबई के लिए रवाना हो रहा है. रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में रेलवे कश्मीर से सभी तरह के ताजे फलों को देश के कई अन्य बड़े शहरों तक पहुंचाने की योजना बना रहा है. इस कोशिश से से कश्मीर के किसानों को फायदा होगा और लोगों को ताजे फल मिल सकेंगे.

Share:

  • कोलोराडो में यहूदी कार्यक्रम में हुए हमले की शशि थरूर ने की निंदा, बोले- आतंकवाद की कोई जगह नहीं

    Tue Jun 3 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने अमेरिका (America) के कोलोराडो में यहूदी कार्यक्रम (Jewish events in Colorado) में हुए हमले की कड़ी निंदा की है। इस दौरान उन्होंने पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा है कि भारत और अमेरिका जैसे देशों में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है। बता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved