मुंबई। बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाने वाली साल 1981 में आई ‘उमराव जान’ (Umrao Jaan) फिर एक बार सिनेमाघरों में वापसी करने जा रही है। जिन्होंने पहले यह फिल्म देखी हुई है उनके लिए भी मजा दोगुना करने के लिए मेकर्स इसे थिएटर्स में 4K में री-रिलीज करेंगे। दर्शक 27 जून से इस फिल्म को सिनेमाघरों में फिर से देख पाएंगे। इस क्लासिक मूवी को नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI) और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NFDC) ने मिलकर रिवाइव किया है, ताकि नई पीढ़ी को भी 19वीं सदी की इस गजब की क्रिएशन से रूबरू होने का मौका मिले।
नई पीढ़ी को भी मिलेगा यह मौका
फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली ने कहा, “उमराव जान सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि एक खोई हुई तहजीब की रूह में झांकने का सफर थी। रेखा ने उस किरदार को जिया और अमर कर दिया। मुझे खुशी है कि अब नई पीढ़ी भी इस युग और संस्कृति को बड़े पर्दे पर देख पाएगी।” स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में रेखा के अलावा फारूख शेख, नसीरुद्दीन शाह, राज बब्बर, शौकत कैफी और गजानन जागीरदार जैसे एक्टर्स ने काम किया था। यह फर्रुख जाफर की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने उमराव की मां का रोल किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved