img-fluid

एमसीडी वार्ड कमेटियों के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कब्जा बरकरार रखा पांच में से चार जोनों पर

June 03, 2025


नई दिल्ली । एमसीडी वार्ड कमेटियों के चुनाव में (In the MCD Ward Committee Elections) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पांच में से चार जोनों पर कब्जा बरकरार रखा (Retained control over Four out of Five Zones) । पार्टी ने सोमवार को हुए चुनाव में सिटी एसपी, करोल बाग और वेस्ट जोन में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर जीत हासिल की, जबकि रोहिणी जोन में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।


‘आप’ के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 15 पार्षदों के पार्टी छोड़ने और भाजपा के समर्थन से नया गुट बनाने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने चार जोनों पर अपना दबदबा कायम रखा है। उन्होंने कहा, “भाजपा का समर्थन मिलने के बाद भी नया गुट एक भी जोन में जीत नहीं सका। यह पार्टी की एकजुटता और जनता के विश्वास की जीत है।”

पार्टी सूत्रों के अनुसार, सिटी एसपी जोन में आम आदमी पार्टी को भाजपा के दो पार्षदों का समर्थन भी मिला, जबकि खुद पार्टी पार्षदों ने कोई क्रॉस वोटिंग नहीं की। सिटी एसपी जोन में स्थायी समिति सदस्य का चुनाव भी ‘आप’ ने जीत लिया। सिविक सेंटर में हुए इन चुनावों में आम आदमी पार्टी जिन जोनों में बहुमत था, वहां पूरी रणनीति और ताकत के साथ चुनाव लड़ा। परिणामस्वरूप, पार्टी को जीत भी हासिल हुई।

आप उम्मीदवारों में सिटी एसपी जोन में अध्यक्ष पद पर विकास टांक, उपाध्यक्ष पर पूजा और स्थायी समिति सदस्य के रूप में राफिया माहिर विजयी रहे। करोल बाग जोन में अध्यक्ष पद पर पुनीत राय और उपाध्यक्ष पर कविता चौहान का कब्जा रहा। वेस्ट जोन में अध्यक्ष पद पर निर्मला कुमारी और उपाध्यक्ष पर साहिल गंगवाल विजयी हुए। रोहिणी जोन में अध्यक्ष पद पर अमृत जैन को जीत मिली।

एमसीडी में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत पार्टी के सभी निगम पार्षदों की मेहनत और एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा की तरह एमसीडी में भी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी और जनता की आवाज को हर मंच पर उठाएगी।”

Share:

  • यूपी पुलिस और पीएसी की भर्ती में पूर्व अग्निवीरों को दिया जाएगा 20 प्रतिशत आरक्षण

    Tue Jun 3 , 2025
    लखनऊ । यूपी पुलिस और पीएसी की भर्ती में (In UP Police and PAC Recruitment) पूर्व अग्निवीरों (Former Agniveers) को 20 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा (Will be given 20 percent Reservation) । सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया । कैबिनेट की बैठक के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved