
उलान बातार। मंगोलिया (Mongolia) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि उनके शासन के अंत का कारण उनके बेटे (His son) की एक तस्वीर (Photo) बनेगी। हाल ही में मंगोलिया के पीएम लुवसन्नामस्रेन ओयुन एर्डीन (PM Luvsannamsren Oyun Erdene) संसद में विपक्षी दलों द्वारा पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव हार गए हैं। इसके बाद लुवसन्नामस्रेन ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। इन सब के पीछे की वजह बनी उनके बेटे और होने वाली बहु की छुट्टियों के दौरान ली गई एक तस्वीर। यह तस्वीर सामने आने के बाद से ही देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री को अपना पद छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।
दरअसल ओयुन-एर्डीन के बेटे और उनकी मंगेतर की कुछ तस्वीरों के जरिए उनकी लक्जरी लाइफस्टाइल लोगों के सामने आई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में यह जोड़ा लक्जरी शॉपिंग बैग लिए नजर आया। इस तस्वीर को प्रधानमंत्री की बेटे की मंगेतर ने पोस्ट किया था। दूसरी तस्वीरों में भी बेटे और मंगेतर की विलासतापूर्ण जिंदगी की कुछ झलकियां दिख रही थीं। तस्वीरें बाहर आने के बाद देश की जांच एजेंसियों ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
इस बीच देश के लोगों में भी गुस्सा भड़क उठा। बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन कर ओयुन-एर्डीन के इस्तीफे की मांग करने लगे, जिसमें बाद उन्हें आखिरकार पद छोड़ना पड़ा। इस्तीफे के बाद ओयुन-एर्डीन ने बीबीसी के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने एक बयान में कहा, “आलोचक मुझे बदनाम कर मेरी प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।”
इससे पहले मंगलवार को संसद में ओयुन-एर्डीन ने विश्वास मत खो दिया था। पद पर बने रहने के लिए उन्हें 126 सदस्यीय संसद में कम से कम 64 वोटों की आवश्यकता थी। हालांकि उनके पक्ष में केवल 44 ने तो वहीं 38 ने उनके खिलाफ वोट दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved