img-fluid

शहबाज शरीफ बोले- भारत अब नहीं करेगा पाकिस्‍तान पर हमला, बतायी ये तीन प्रमुख वजहें

June 04, 2025

इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) का मानना है कि भारत (India) दूसरा हमला नहीं करेगा। उन्होंने कहा है कि भारत के पाकिस्तान पर दूसरा हमला करने की संभावना नहीं है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समर्थन, कूटनीति और भारत की अपनी आर्थिक कमजोरियों को इसके कारणों के रूप में बताया। उन्होंने कहा, “हम पहले से ही संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं, इसलिए हम किसी भी परिदृश्य के लिए तैयार हैं,” “लेकिन भारत द्वारा की गई आर्थिक प्रगति को देखते हुए, युद्ध उनके लिए पूरी तरह से विनाशकारी होगा। विनाश भारत को ही झेलना होगा।”

शहबाज शरीफ ने गिनाए तीन कारण
मंगलवार को पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत के दौरान शहबाज ने तीन कारणों को रेखांकित किया कि भारत आगे सैन्य वृद्धि क्यों नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पहला कारण अंतरराष्ट्रीय समर्थन और पारदर्शिता है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा, “हमने लगातार अमेरिकियों को भी भारत के आरोपों की जांच के लिए अंतरराष्ट्रीय जांच में भाग लेने की पेशकश की है।” उन्होंने दावा किया कि “इस पारदर्शी दृष्टिकोण ने अंतरराष्ट्रीय विश्वास जीता है।”


ट्रंप की कूटनीति का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि दूसरा कारक वह है जिसे पाकिस्तान का नेतृत्व “ट्रंप कारक” कहता है। शरीफ ने कहा, “ट्रंप ने युद्ध विराम हासिल करने में निर्णायक भूमिका निभाने का श्रेय गर्व से लिया है और इसे वह अपने लिए एक बड़ी जीत मानते हैं।” उन्होंने कहा, “जबकि यूक्रेन और गाजा पर बहुत अधिक प्रगति नहीं हुई है, कूटनीति के माध्यम से पाकिस्तान-भारत संकट को कम करना बहुत आसान था। राष्ट्रपति ट्रंप ने शांतिदूत के रूप में पहचाने जाने के इस अवसर का लाभ उठाया और हमें विश्वास है कि वह इस महान उपलब्धि को [व्यर्थ] नहीं जाने देंगे। ट्रंप मूल रूप से शांति के व्यक्ति हैं, युद्ध के नहीं।”

भारत के ‘आर्थिक नुकसान’ को गिनाया
शरीफ ने कहा कि आर्थिक नुकसान आगे के संघर्ष को रोकने वाला तीसरा कारण है। उन्होंने कहा, “भारत ने जिस आर्थिक प्रगति का दावा किया है, उसे देखते हुए युद्ध उनके लिए पूरी तरह से विनाशकारी होगा। विनाश भारत को ही झेलना होगा।” कुछ ही दिन पहले, क्वेटा में सैनिकों से बात करते हुए, शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की आर्थिक कमजोरी और दाताओं की थकान पर एक स्पष्ट संदेश दिया था। उन्होंने चीन, सऊदी अरब, तुर्की, कतर और यूएई जैसे सहयोगियों का जिक्र करते हुए कहा, “वे अब हमसे भीख का कटोरा लेकर जाने की उम्मीद नहीं करते हैं।” “मैं फील्ड मार्शल असीम मुनीर के साथ आखिरी व्यक्ति हूं, जो इस (आर्थिक) बोझ को अपने कंधों पर ले जा रहा हूं।”

Share:

  • पसमांदा मुस्लिम, महिलाएं और बच्चे... वक्फ पोर्टल पर पंजीकरण से किसे होगा फायदा; जगदंबिका पाल ने बताया

    Wed Jun 4 , 2025
    नई दिल्‍ली । भाजपा सांसद(BJP MP) जगदंबिका पाल (Jagdambika Pal)ने मंगलवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के तहत केंद्रीकृत मंच(Centralized Platform) पर वक्फ संपत्तियों(Waqf properties) के पंजीकरण से अल्पसंख्यक समुदाय के पसमांदा मुसलमानों, महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा। पाल की टिप्पणी मीडिया में आई उन खबरों के बाद आई है, जिनमें कहा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved